साभार: जागरण समाचार
किलोमीटर स्कीम के तहत 720 बसें चलाने पर प्रदेश सरकार और कर्मचारियों में छिड़े घमासान को लेकर पूर्व
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राजभवन में दस्तक दी है। रोडवेज कर्मचारियों के हक में खड़े हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को ज्ञापन सौंपते हुए मामले में हस्तक्षेप कर हड़ताल को खत्म कराने की वकालत की। साथ ही किलोमीटर स्कीम में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की। बुधवार दोपहर बाद दर्जनभर कांग्रेसी विधायकों और पूर्व विधायकों के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा राजभवन पहुंचे। इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक कुलदीप शर्मा, गीता भुक्कल, आनंद सिंह दांगी, श्रीकृष्ण हुड्डा, जगबीर सिंह मलिक, जयतीर्थ दहिया, शकुंतला खटक, करण सिंह दलाल, पूर्व मंत्री हरमो¨हद्र सिंह चट्ठा, कृष्णमूर्ति हुड्डा, निर्मल सिंह, फूलचंद मुलाना और पूर्व विधायक भारत भूषण बतरा उनके साथ थे। राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि वह ज्ञापन को उचित कार्रवाई के लिए सरकार को भेजेंगे। बाद में राजभवन के बाहर हुड्डा ने पत्रकारों से कहा कि मौजूदा सरकार के बस में बसें चलाना नहीं है। अगर उनकी सरकार आई तो पहला फैसला किलोमीटर स्कीम के तहत 720 बसों का टेंडर रद करना होगा। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार प्रदेश को अराजकता की स्थिति में धकेल रही है।