Wednesday, November 14, 2018

लोकदल के इतिहास पर लगा काला धब्‍बा - दुष्यंत चौटाला

साभार: जागरण समाचार 
अजय चौटाला के निष्कासन के बाद उनके सांसद पुत्र दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज कहीं न कहीं एक बात स्पष्ट हो गई है कि चौटाला साहब के नाम की आड़ लेकर कुछ लोग अपना फायदा देखने का काम कर रहे हैं।
अजय चौटाला के निष्कासन की बात पर दुष्‍यंत ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष न अपना पक्ष स्पष्ट कर रहे हैं और न ही निष्‍काासन के पत्र के बारे में स्पष्ट कर रहे हैं।
दुष्‍यंत ने कहा, मेरा विश्वास है कि चौटाला साहब ऐसा निर्णय कभी नहीं कर सकते हैं। सारा कुछ साजिश और कुछ लाेगों का खेल लगाता है। यह निर्णय लोकदल के इतिहास में काला धब्बा है। बता दें कि अजय चौटाला ने इनेलोे का महासचिव होने के नाते 17 नवंबर को जींद में इनेलो की कार्यकारिणी की बैठ‍क बुलाई थी। अजय ने इसके लिए पत्र भी जारी किया था। इसके बाद से पार्टी में घमासान मचा हुआ था। अजय चौटाला और अभय चौटाला के समर्थक आमने-सामने आ गए थे।
अभय चौटाला का खेमा जींद में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाने के अजय चौटाला के अधिकार पर सवाल उठा रहा था। दूसरी ओर, इनेलो के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता डॉ. केसी बांगड़ का कहना था कि अजय चौटाला को बैठक बुलाने का पूरा अधिकार है। डॉ. बांगड़ को अजय चौटाला का समर्थक माना जाता है। इसके बाद बुधवार को अजय चौटाला पर उनके पिता ओमप्रकाश चौटाला ने गाज गिरा दी और इनेलो से निष्‍कासित कर दिया। ऐसे में अब पार्टी और परिवार में सुलह के तमाम रास्‍ते बंद होते दिख रहे हैं।