साभार: जागरण समाचार
किलोमीटर स्कीम के खिलाफ चल रही हड़ताल का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जाने के बावजूद रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी ने हड़ताल दो दिन और बढ़ा दी है। अब 4 नवंबर तक हड़ताल जारी रहेगी।
हालांकि राहत की बात ये कि दो दिन तक हड़ताल पर रहे दूसरे विभागों के करीब ढाई लाख कर्मचारी शुक्रवार को ड्यूटी संभाल लेंगे।
रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है जिस पर शुक्रवार को सरकार अपना पक्ष रखेगी। इससे पहले ही बृहस्पतिवार को तालमेल कमेटी के पदाधिकारियों ने गुप्त स्थान पर बैठक कर हड़ताल दो दिन के लिए बढ़ाने की घोषणा कर दी। रविवार को जींद में राज्य स्तरीय रैली ‘रोडवेज बचाओ-रोजगार बचाओ’ में अगली रणनीति बनाई जाएगी। कर्मचारी नेताओं ने दावा किया कि 4 नवंबर को रोडवेज बचाओ मंच के बैनर तले होने वाली रैली में सभी सरकारी विभागों, बोर्ड-निगमों, विश्वविद्यालयों, परियोजना कर्मियों, आंगनबाड़ी, मीड-डे-मिल और आशा वर्कर्स के साथ तमाम ट्रेड यूनियनें, व्यापारी संघों, सामाजिक संगठनों, किसानों, महिलाओं व छात्र संघों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर धरना दे रहे रोडवेज कर्मचारियों के टेंट उखाड़ते हुए छापेमारी कर सरकार उन्हें डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह पीछे हटने वाले नहीं।