साभार: जागरण समाचार
हरियाणा में 262 पूर्व विधायकों के पेंशन पर हर साल 22.93 करोड़ रुपये खर्च हो रहा है, जबकि पूर्व विधायकों की विधवाओं को 3.15 करोड़ रुपये सालाना पेंशन दी जा रही है। छह बार विधायक और कई बार मंत्री रह चुके
कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव सबसे अधिक 2.38 लाख रुपये मासिक पेंशन ले रहे हैं। जेबीटी शिक्षक भर्ती मामले में बंद इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को 2.22 लाख रुपये मासिक पेंशन मिल रही हैं। पिछले पांच सालों में पूर्व विधायकों की मासिक व पारिवारिक पेंशन में दो सौ प्रतिशत के आसपास बढ़ोतरी हुई है।
विधानसभा सचिवालय ने आरटीआइ एक्टिविस्ट पीपी कपूर द्वारा मांगी गई सूचना के जवाब में यह जानकारी दी है। दुनिया के धनी उद्योगपतियों की सूची में शामिल जिंदल समूह की चेयरपर्सन एवं पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल को प्रतिमाह 90 हजार 563 रुपये पेंशन मिल रही है। सावित्री के बेटे नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र से सांसद रह चुके हैं। सावित्री जिंदल 642 अरब रुपये की संपित्त की मालकिन हैं।
आरटीआइ में मिली जानकारी के मुताबिक पांच साल पहले पूर्व विधायकों व उनकी पारिवारिक पेंशन की न्यूनतम राशि 20 हजार 250 रुपये थी। अब यह न्यूनतम मासिक पेंशन 51 हजार 750 रुपये हो गई है। कुल 161 पूर्व विधायकों को 51 हजार 750 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है, जबकि 39 पूर्व विधायकों को 90 हजार 543 रुपये मासिक पेंशन मिल रही है। जेबीटी शिक्षक भर्ती मामले में जेल में बंद अजय चौटाला को 51 हजार 750 रुपये मासिक पेंशन मिल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजनलाल की धर्मपत्नी जसमा देवी को डबल पेंशन मिल रही है। खुद पूर्व विधायक होने के नाते जसमा देवी को 51 हजार 750 रुपये प्रतिमाह तथा दिवंगत भजनलाल की पत्नी के नाते 99 हजार 619 रुपये प्रतिमाह पारिवारिक पेंशन दी जा रही है।
- जेल में बंद इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की मासिक पेंशन 2.22 लाख रुपये
- सर्वाधिक मासिक पेंशन 2.38 लाख रुपये लेने वालों में पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव
- पांच सालों में पूर्व विधायकों की मासिक व पारिवारिक पेंशन में हुई 200 फीसदी बढ़ोतरी
प्रो. संपत और चंद्रमोहन समेत 23 पूर्व विधायक-मंत्री ले रहे सबसे अधिक पेंशन: सबसे अधिक पेंशन हासिल करने वालों में कैप्टन अजय यादव के अलावा कई नाम हैं। पूर्व विधायक चंद्रावती को 2 लाख 22 हजार 525 रुपये, प्रो. संपत सिंह को 2 लाख 14 हजार 763 रुपये, ऐलनाबाद के पूर्व विधायक भागीराम को 1 लाख 91 हजार 475 रुपये, शमशेर सिंह सुरजेवाला को 1 लाख 75 हजार 950 रुपये तथा इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा को 1 लाख 60 हजार 425 रुपये की पेंशन मिल रही हैं। पूर्व मंत्री हरमोहिंद्र सिंह चट्ठा 1 लाख 60 हजार 425 रुपये, पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई 1 लाख 52 हजार 663 रुपये, पूर्व मंत्री धर्मवीर गाबा 1 लाख 52 हजार 663 रुपये, पूर्व मंत्री खुर्शीद अहमद 1 लाख 52 हजार 663 रुपये तथा हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री फूलचंद मुलाना 1 लाख 68 हजार 188 रुपये की मासिक पेंशन हासिल कर रहे हैं। पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता 1 लाख 68 हजार 188 रुपये, शकुंतला भगवाडिय़ा 1 लाख 68 हजार 188 रुपये, बलबीर पाल शाह 2 लाख 7 हजार रुपये, पूर्व स्पीकर सतबीर कादियान 1 लाख 29 हजार 375 रुपये, स्वामी अग्रिवेश 51 हजार 750 रुपये, शारदा रानी 1 लाख 37 हजार 138 रुपये, देवीदास सोनीपत 1 लाख 21 हजार 613 रुपये, दिल्लू राम कैथल 1 लाख 13 हजार 850 रुपये, पूर्व मंत्री कमला वर्मा 1 लाख 13 हजार 850 रुपये, कंवल सिंह हिसार 1 लाख 21 हजार 613 रुपये, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह 1 लाख 52 हजार 663 रुपये, मोहम्मद इलयास 1 लाख 37 हजार 138 रुपये पेंशन हासिल कर रहे हैं।