Saturday, November 3, 2018

1000 साल तक ऐसी ही रहेगी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

साभार: जागरण समाचार 
गुजरात में सरदार सरोवर बांध के पास बनी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की उम्र एक हजार साल है। इसे बनाने वाले मुख्य शिल्पकार राम सुतार का कहना है कि सरदार पटेल की यह प्रतिमा एक
हजार साल तक ऐसी ही रहेगी। हालांकि, इसके रख-रखाव पर खास ध्यान देना होगा। प्रतिमा में सरदार पटेल की उम्र 70 साल रखी गई है। 
राम सुतार के पुत्र अनिल सुतार बताते हैं कि प्रतिमा के निर्माण में इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि उनको किस उम्र के समकक्ष दिखाया जाए। सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को हुआ था, जबकि उनका निधन 75 साल की उम्र में 15 दिसंबर, 1950 को हुआ था। 
सरदार पटेल मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक हंसमुख पटेल बताते हैं कि सरदार साहब के चेहरे का दायां भाग सख्त और रोबीला दिखता था, जबकि बायां भाग दयालु नजर आता था। प्रतिमा के निर्माण में इस बात का खास ध्यान रखा गया है। चेहरे में जबड़े के भाग को असल चित्र से थोड़ा चौड़ा रखा गया है।