Saturday, August 5, 2017

विश्व रिकॉर्ड: आर. आश्विन बने सबसे तेज 2000 रन और 250 विकेट का डबल करने वाले दुनिया के पहले आलराउंडर

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन नौ विकेट पर 622 रन का विशाल स्कोर बनाकर पहली पारी घोषित की। जवाब में स्टंप्स तक श्रीलंकाई टीम 50 रन पर दो विकेट खोकर पूरी तरह से
बैकफुट पर थी। चेतेश्वर पुजारा (133) आैर अजिंक्या रहाणे (132) के शतकों के बाद रविचंद्रन अश्विन (54), रिद्धिमान साहा (67) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 70) के अर्धशतकों के दम पर टीम इंडिया ने सीरीज में लगातार दूसरे टेस्ट में अपनी पहली पारी में 600 रन का आंकड़ा छुआ। अर्धशतकीय पारी के दौरान अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए। साथ ही दो विकेट लेने के बाद टेस्ट में उनके विकेटों की संख्या 281 तक पहुंच गई है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। अश्विन 140 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेजी से 2000 रन और 250+ विकेट का डबल बनाने वाले ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली का रिकॉर्ड तोड़ा। हैडली को यह डबल बनाने में 54 टेस्ट मैच लगे थे। इंग्लैंड के इयान बॉथम और पाकिस्तान के इमरान खान ने 55-55 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर शॉन पोलक ने 60 टेस्ट लिए थे।  
51वें टेस्ट में यह डबल पूरा किया अश्विन ने, हैडली (54 टेस्ट) का रिकॉर्ड तोड़ा: श्रीलंका अभी भारत के स्कोर से 572 रन पीछे है। श्रीलंका की पारी में गिरे दोनों विकेट अश्विन ने झटके। अश्विन ने उपुल तरंगा (0) को दूसरे ही ओवर में लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया और फिर दूसरे ओपनर दिमुथ करूणारत्ने (25) काे अजिंक्या रहाणे के हाथों लपकवा दिया। स्टंप्स के समय कुशल मेंडिस 16 और कप्तान दिनेश चांडीमल आठ रन बनाकर क्रीज पर थे।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.