Sunday, August 27, 2017

हरियाणा के दर्जनों डेरों से मिला "दहशतगर्दी का सामान", भारी मात्रा में लट्ठ, तेजधार हथियार और पेट्रोल बम रखने के 108 आरोपी दबोचे

हरियाणा में शनिवार को हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने 69 डेरे-नामचर्चा घरों को ताले लगाते हुए अपनी सिक्योरिटी में ले लिया है। यहां से सर्च अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में दहशत फैलाने का सामान
बरामद हुआ है। इनमें पेट्रोल बम, लाठी-डंडे समेत अन्य हथियार शामिल हैं। पुलिस ने इसी कार्रवाई के तहत प्रदेश भर के विभिन्न जिलाें से 108 लोगों को गिरफ्तार भी किया। इन पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी डेरों नाम चर्चा घरों को खाली करवाते हुए समर्थकों को अपने-अपने घर भेज दिया है। इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने भिवानी से 22, अम्बाला में 5, सिवानी मंडी से 5, करनाल से 15 लोग गिरफ्तार, कुरुक्षेत्र से 14, कैथल से 25, रोहतक से 10, झज्जर से 8 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं, पानीपत के नामचर्चा घर से हाल ही में एक वीडियो वायलल हुई थी। पुलिस ने एक महिला समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह पुलिस ने अम्बाला स्वास्तिक चौक से चार व्यक्तियों को दबोचा लिया। चारों व्यक्ति बैग में पेट्रोल डीजल तेल की बोतलें ले जा रहे थे। यह व्यक्ति किसी सरकारी संपत्ति काे नुकसान पहुंचा सकते थे। इनकी पहचान बिहारी लाल कैंट के सुरजीत सिंह, भूपिंद्र सिंह, कलरेहड़ी के रामकरण लखनौर के नरेश कुमार के तौर पर हुई है। शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों में शांति रही। देर शाम पानीपत से दो बसें भी चलवाई गई। ट्रेन भी शुरू कर दी गई हैं। 
दहशत फैलाने की थी तैयारी: भिवानी से 22, अम्बाला में 5, सिवानी मंडी से 5, करनाल से 15, कुरुक्षेत्र से 14, कैथल से 25, रोहतक से 10, झज्जर से 8, पानीपत से वीडियो वायरल की आरोपी 1 महिला समेत 9 लोग किए गिरफ्तार 
करनाल: करनाल के इंद्री और घरौंडा एरिया में डेरा के अनुयायियों की आगजनी की तैयारी को पुलिस ने विफल कर दिया। पुलिस ने चार एफआईआर करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनको रिमांड पर लेकर इनके सहयोगी और इनके नेटवर्क के बारे में पता लगाया जाएगा। आरोपियों के पास से तेल की कैन, मर्ची स्प्रे, भारी संख्या में हथियार बरामद किए हैं। जिले की 10 नामचर्चा घरों पर सर्च ऑप्रेशन शुरू किया है। इनमें निसिंग और इंद्री के नामचर्चा घरों से लाठी-डंडे समेत हथियार मिले हैं। पकड़े गए आरोपियों की कॉल डिटेल खंगाली जाएंगी और पूरे नेटवर्क को तोड़ा जाएगा। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि इंद्री बस स्टैंड से सरकारी इमारतों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पेट्रोल से भरी कैन, मिर्ची स्प्रे और बीयर की बोतलें बरामद हुई हैं। गढ़ी बीरबल वासी प्रदीप फरार है। घरौंडा के राजकीय अस्पताल के पास से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मधुबन के पास से डेरे की एक गाड़ी बरामद की गई है। 
बराड़ा: डेरा सच्चा सौदा के नाम चर्चा घरों को कोर्ट के आदेश पर चैक किया गया। नाम चर्चा घर से लाठियां, डंडे तेजधार हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने दो चौकीदारों से भी पूछताछ की। जब थाना प्रभारी सुनील कुमार, ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीएम बराड़ा गिरीश कुमार, तहसीलदार बराड़ा पुण्यदीप की मौजूदगी में नाम चर्चा घर को खंगाला तो वहां से करीब 16 पेट्रोल बम, लाठियां, डंडे और तेजधार हथियार मिले। यह देख सभी हैरान थे कि बराड़ा क्षेत्र को शांति प्रिय एरिया माना जा रहा था। पुलिस ने जब नाम चर्चा घर की दीवार से बाहर देखा तो खेतों में भी लाठियां पड़ी हुई थी। जिससे साफ इशारा होता है कि वक्त आने पर ये लोग इसका इस्तेमाल कर सकते थे। पुलिस ने डेरा से दो चौकीदारों मदन लाल जय पाल को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को भी इन पेट्रोल बमों की भनक तक नहीं लगी। 
उकलाना मंडी: मुगलपुरा गांव स्थित डेरा सच्चा सौदा सिरसा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के उकलाना ब्लॉक कार्यालय का पुलिस ने शनिवार शाम ड्यूटी मजिस्ट्रेट कुछ गवाहों की मौजूदगी में तलाशी ली। तलाशी के दौरान वहां से 43 डंडे,17 लाठियां 2 जैलियां बरामद हुईं। 
भिवानी: प्रशासन ने शनिवार को डेरा सच्चा सौदा के भिवानी स्थित तोशाम रोड स्थित बवानी खेड़ा बलियाली के चर्चा घर को सील कर दिया, जबकि 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा जिला भर में आज शांति बनी रही। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। 12 अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.