Thursday, May 4, 2017

अपने स्मार्टफोन को प्रयोग कीजिए CCTV कैमरा की तरह

आपका स्मार्टफोन आपके घर और शॉप की सिक्युरिटी दुनिया के किसी भी कोने से कर सकता है। प्ले स्टोर पर मौजूद IP Webcam ऐप की मदद से आपका स्मार्टफोन पावरफुल कैमरा बन जाता है। ये फ्री ऐप है, यानी स्मार्टफोन को सिक्युरिटी कैमरा बनाने के लिए पैसे खर्च नहीं करने होंगे। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। इस
प्रॉसेस के लिए यूजर के पास ऐसा एंड्रॉइड स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें कम से कम एक कैमरा जरूर हो।
IP Webcam ऐप के फीचर्स: 
  • ऐप के जरिए यूजर किसी भी स्मार्टफोन या PC पर उस जगह का लाइव वीडियो देख सकता है, जहां पर वो स्मार्टफोन फिट है।
  • यदि स्मार्टफोन में रियर और फ्रंट दोनों कैमरा हैं, तब दोनों कैमरा से लाइव वीडियो देख सकते हैं।
  • यूजर लाइव वीडियो को रिकॉर्ड भी कर सकता है। साथ ही, फोटो भी कैप्चर कर सकता है।
  • नाइट में वीडियो की क्वालिटी बेहतर आए इसके लिए नाइट विजन मोड भी दिया है।
  • यदि स्मार्टफोन में LED फ्लैश दिया है तब यूजर उसे भी दूर बैठकर ऑपरेट कर सकता है।
रूट करने की नहीं होती जरूरत:
  • IP Webcam ऐप का यूज बिना किसी रूट के किया जा सकता है।
  • रूट करने के लिए स्मार्टफोन की सेटिंग में चेंजेज करने होते हैं। ये प्रॉसेस यूजर के लिए आसान नहीं होती।
  • जिस स्मार्टफोन को CCTV कैमरा में कन्वर्ट करना है उसमें IP Webcam ऐप इन्स्टॉल करना होती है।
  • IP Webcam ऐप को इन्स्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें।
IP Webcam ऐप के बारे में: इस ऐप का साइज करीब 33MB है। हालांकि, अलग डिवाइस पर इसका साइज भी अलग होगा। ये ऐप सभी एंड्रॉइड वर्जन पर आसानी से काम करेगा। इस ऐप को अब तक 5 करोड़ से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया गया है। ऐप को Pavel Khlebovich डेवलपर ने डिजाइन किया है। ये इस तरह के ऐप पर काम करते हैं।



कैसे करें IP Webcam का प्रयोग: 
  • एप को ओपन करने से पहले Settings में जाकर Apps में जाएं। यहाँ जितने भी कैमरा एप्स हैं उन सबको Force Stop करना होगा। इसके लिए इन एप्स को ओपन करें। इसके बाद IP Webcam को ओपन करें
  • अब Plug-ins पर टैब करें और सभी फीचर्स को इंस्टाल कर लें
  • इंस्टॉल करने के बाद सबको ON कर लें
  • अब बैक जाकर एप में सबसे नीचे दिए गए Start Server पर टैब करें और विंडो पर YES कर दें
  • अब नोटिफिकेशन विंडो में वेबकेम का IP एड्रेस आ जाएगा
  • इस एड्रेस को उस फ़ोन या PC पर डालें जहाँ आप लाइव वीडियो देखना चाहते हैं। 
  • किसी भी ब्राउज़र पर यह एड्रेस डालकर आप उसे खोलेंगे तो  दिखना शुरू हो जाएगा
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.