हरियाणा के आरोही स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को साइंस लैब, लाइब्रेरी खेलने का सामान आदि आधुनिक सुविधा मिलेंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 10 जिलों के 36 अारोही स्कूलों साढ़े 24 करोड़ रुपये का बजट दिया
है। इस बजट का इस्तेमाल बीईओ कम डीडीओ सेलरी के अलावा आरोही स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होगा। जिससे इन स्कूलों के हालात बदलेंगे। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। निजी स्कूलों को टक्कर देने के लिए बनाए गए आरोही स्कूलों में सुविधाओं का अभाव है। विद्यार्थियों के लिए खेलने का मैदान है तो खेलने का सामान नहीं है। इसी तरह ड्यूल डेस्क भी नहीं है। मजबूरी में विद्यार्थियों को नीचे बैठकर कक्षाएं लगानी पड़ रही है। साइंस लैब लाइब्रेरी तक नहीं है। शिक्षकों कमी के कारण अस्थाई अध्यापकों के सहारे काम चलाया जा रहा है। विभाग ने आरोही स्कूलों की सुध लेते हुए पानीपत के गांव छज्जू कला के लिए 94 लाख 24 हजार 400 रुपये, पलवल के रामगढ़, अली ब्राह्मण, लड़ियाका, गदपुरी के लिए दो करोड़ 23 लाख 85 हजार 600 रुपये, मेवात के हसनपुर बिलोंडा, मोहम्मदपुर नगर, नूंह केरेवासन, पुन्हाना के मुंडेट, बावला के आरोही स्कूल के लिए एक करोड़ 89 लाख 82 हजार रुपये खर्च होंगे। फतेहाबाद के सरवरपुर, डूल्ट, बनगांव, रतिया के जलोपुर, टोहाना के कन्हड़ी में तीन करोड़ 13 लाख 82 हजार रुपये, महेंद्रगढ़ के मनधाना के लिए 84 लाख 98 हजार रुपये, कैथल के ग्योंग, कलायत केरामगढ़ पन्दवा, राजौंद के सोंगरी के लिए 2 करोड़ 53 लाख 89 हजार 200 रुपये, जींद के हसनपुर, नरवाना के नारायणगढ़, उचाना के घेसुंखुर्द के आरोही स्कूल के लिए 2 करोड़ 65 लाख 89 हजार 200 रुपये, हिसार के अग्रोहा, बरवाला के गेबीपुर, हांसी के घिराई के लिए, भिवानी रोहिला, खेरी लोचब, उकलाना के आरोही स्कूल में 5 करोड़ 19 लाख 78 हजार 400 रुपये, भिवानी के तोशाम, सिवानी खेरा के लिए एक करोड़ 59 लाख 92 हजार 800 रुपये, सिरसा के झीरी, कालूवाना, खारी सुरेरा, नाथूसरी कलां, रानियां के मोहम्मद पूरिया के लिए 3 करोड़ 53 लाख 78 हजार 400 रुपये का बजट भेजा गया है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के तबादले के लिए एमआईएस पोर्टल को एक्टिवेट कर दिया है। इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षक अपनी प्रोफाइल को अपडेट कर पाएंगे और तबादलों प्रमोशन आदि में भाग ले पाएंगे। शिक्षा विभाग मुख्यालय ने काफी समय से इस पोर्टल को बंद किया हुआ था। जिसके कारण जिन शिक्षकों की प्रोफाइल में खामियां थी। वे अपनी प्रोफाइल को अपडेट नहीं कर पा रहे थे। जिसके कारण शिक्षक अपने मनपंसद स्टेशन पर तबादला नहीं करवा पा रहे थे। अब विभाग ने सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की सही संख्या अध्यापकों की स्थिति काे अपडेट करने के लिए एमआईएस पोर्टल को एक्टिवेट कर दिया। इससे शिक्षक अपनी प्रोफाइल की खामियां को सुधारने, प्रमोशन, एसीपी, विदेश जाने के लिए अवकाश आदि सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। यदि वे अपनी प्रोफाइल को अपडेट नहीं करते है तो विभाग अपनी मर्जी से उनका तबादला करेगा।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.