Wednesday, September 21, 2016

गैर कानूनी हड़ताल पर बैठे लैब तकनीशियनों को किया ससपेंड, स्वास्थ्य मंत्री और एसीएस में टकराव

सरकारी अस्पतालों के लैब टेक्नीशियन की हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को कई मोड़ आए। सुबह स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आदेश जारी करवा दिए कि हड़ताल में शामिल होने वाले लैब टेक्नीशियन सस्पेंड होंगे और अनुबंध आधार लगे टेक्नीशियन के स्थान पर नई नियुक्ति होगी। इसी बीच मंत्री के नोटिस में लाए बिना विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजन गुप्ता ने हड़ताली लैब टेक्नीशियन से वार्ता की तो नया विवाद खड़ा हो गया। इस मीटिंग का विज ने कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने बातचीत में शामिल उन सभी लैब टेक्नीशियन को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए जो बिना अवकाश लिए आए थे। इसके साथ ही चीफ सेक्रेटरी को भी बैठक करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर एक पत्र लिख दिया। एक दिन पहले ही राजन गुप्ता को स्वास्थ्य विभाग का एसीएस लगाया गया है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। 
इससे पहले सोमवार को सरकार ने डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया के मामले बढ़ने की वजह से इस हड़ताल को अवैध करार दिया था। इसके बाद भी जब लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर चले गए तो मंगलवार सुबह ही स्वास्थ्य महानिदेशक कमला सिंह की ओर से सभी सीएमओ के दफ्तर में पत्र पहुंच गया। जिसमें लिखा था कि हड़ताली लैब टेक्नीशियन को जनहित में सस्पेंड किया जाता है। सभी निलंबित कर्मचारियों का मुख्यालय संबंधित सीएमओ का कार्यालय रहेगा और बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ पाएंगे। यह पत्र जारी होते ही लैब टेक्नीशियन का एक प्रतिनिधिमंडल एसीएस राजन गुप्ता से मिलने पहुंच गया। इस मीटिंग में उन्होंने हड़ताल वापस करने का आश्वासन दिया। 
विज ने दोपहर 12 बजकर 26 मिनट पर डॉ. कमला सिंह को कहा कि अब किसी भी सूरत में कर्मचारियों से बातचीत नहीं होगी। लेकिन उसके बाद एसीएस के साथ हड़ताली कर्मचारियों की मीटिंग हुई, जिसमें विभाग के कई दूसरे अफसर मौजूद थे। 

आज होगा निर्णय: स्टेट लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रधान बिक्रम ने बताया कि इस मसले पर बुधवार को साथियों के साथ विचार किया जाएगा। हमारा तो समझौता हो गया था, फिर पता नहीं अचानक क्या हुआ। यह स्थिति हम समझ नहीं पा रहे हैं। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने लैब टेक्नीशियन को सस्पेंड करने पर सरकार की कड़ी आलोचना की है। संघ के महासचिव सुभाष लांबा ने कहा कि सरकार अड़ियल रवैया छोड़ कर बातचीत से मसले का समाधान करे। लांबा ने बताया कि इस एक्शन के विरोध मे बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मिल कर संघ विरोध सभाएं आयोजित करेगा। 
मंगलवार को हुए पूरे घटनाक्रम के बारे में चीफ सेक्रेटरी डीएस ढेसी को पत्र लिखकर अवगत करवा दिया है। इसमें एसीएस के साथ हुई बैठक में शामिल हुए अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग भी की गई है। अनिल विज ने साफ कर दिया कि लैब टेक्नीशियनों की बहाली को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। बीमारी फैली हुई है। सरकार ने उन्हें मांगें स्वीकार किए जाने का आश्वासन भी दिया था। तीन दिन का नोटिस देकर कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। इसे सही नहीं ठहराया जा सकता। अस्पतालों में कार्य को बाधित नहीं होने दिया जाएगा। अनुबंध आधार पर नए लैब टेक्नीशियन की भर्ती की जाएगी। 

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.