Friday, September 30, 2016

भिवानी के डीसी धीरेन्द्र खड़गटा को शिक्षा बोर्ड सचिव का कार्यभार, बदले 31 एचसीएस भी

हरियाणा सरकार ने एक आइएएस तथा 31 एचसीएस अधिकारियों के स्थानातरंण आदेश जारी किए हैं। इनमें कई जिलों के एसडीएम शामिल है। इसके तहत भिवानी के अतिरिक्त उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा को हरियाणा
स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। 
  1. हरियाणा के अतिरिक्त श्रम आयुक्त और ईएसआइ की अतिरिक्त निदेशक मोनिका मलिक को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। 
  2. नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे राजेश जोगपाल को सोनीपत नगरनिगम में आयुक्त लगाया है। झज्जर के एडीसी नरहरि सिंह बांगड़ को रोहतक का एडीसी लगाया है।
  3. रोहतक के एडीसी प्रदीप कुमार-1 को झज्जर का एडीसी लगाया गया है।
  4. शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और अतिरिक्त सचिव ऋतु को माध्यमिक शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और स्कूल शिक्षा विभाग की अतिरिक्त सचिव लगाया गया है।
  5. सेकेंडरी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव जगदीप ढांडा को पंचकूला का एसडीएम लगाया गया है।
  6. हैफेड के सचिव और जांच अधिकारी व खाद्य एवं औषध विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) कमलेश कुमार भादू को गुड़गांव मंडलायुक्त कार्यालय में विशेष कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
  7. नगरनिगम बल्लभगढ़ के संयुक्त आयुक्त महावीर प्रसाद को ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम का संयुक्त आयुक्त लगाया गया है।
  8. हिसार के नगराधीश सुरजीत सिंह को लोहारू का एसडीएम लगाया गया है।
  9. लोहारू के एसडीएम सतबीर सिंह जांघु को फतेहाबाद का एडीएम व आरटीए का सचिव लगाया है।
  10. बावल के एसडीएम अमरदीप सिंह को पलवल सहकारी चीनी मिल का प्रबन्ध निदेशक
  11. फरीदाबाद एनआइटी नगरनिगम के संयुक्त आयुक्त बीर सिंह कालीरमण को बावल का एसडीएम लगाया गया है।
  12. ओल्ड फरीदाबाद नगरनिगम के संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन को बल्लभगढ़ नगरनिगम का संयुक्त आयुक्त लगाया गया है।
  13. नारनौल के एसडीएम सुरेश कुमार को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा नारनौल के आरटीए का सचिव लगाया गया है।
  14. नरवाना के एसडीएम व जींद के आरटीए सचिव बीर सिंह को पानीपत सहकारी चीनी मिल का प्रबन्ध निदेशक नियुक्त किया है।
  15. आयुष विभाग में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) व अतिरिक्त राज्य परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) वंदना दिसोदिया को हैफेड की सचिव नियुक्त किया गया है।
  16. जींद में हुडा के सम्पदा अधिकारी योगेश कुमार मेहता को आरटीए का सचिव नियुक्त किया गया है।
  17. रोहतक सहकारी चीनी मिल के प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मलहान को रोहतक नगर निगम का संयुक्त आयुक्त लगाया गया है।
  18. पिहोवा के एसडीएम दलबीर सिंह को रोहतक सहकारी चीनी मिल का प्रबन्ध निदेशक नियुक्त किया गया है।
  19. फतेहाबाद के नगराधीश सुरेन्द्र पाल को गुहला का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.