Monday, August 8, 2016

हरियाणा: तबादलों से सम्बन्धित आपत्ति दर्ज करवाने के लिए विभाग ने ऑनलाइन लिंक किया जारी

हाल ही में हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा साढ़े दस हजार लेक्चरर्स की ऑनलाइन ट्रांसफर की गई है, जिसमें अनेक लेक्चरर साथियों को पसंद का स्टेशन न मिलना, बहुत दूर स्टेशन मिलना या खुद की जगह किसी का आना और खुद को स्टेशन आवंटित न होना, तबादले के लिए आवेदन न करने के बावजूद तबादला होना या
आवेदन करने के बाद भी तबादला न होना जैसी कई समस्याएं आ रही हैं। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। इस प्रकार के प्रभावित लेक्चरर साथियों के लिए विभाग ने तबादला नीति के पैरा 10 (iii) का हवाला देते हुए नोटिस जारी करते हुए कहा है कि ऐसे लेक्चरर जो किसी भी प्रकार की असुविधा अनुभव कर रहे हैं, उन्हें निदेशालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। वे शिक्षा विभाग के ऑनलाइन पोर्टल "सुगम संपर्क" पर अपनी ग्रीवेंस दर्ज करवा सकते हैं। निदेशालय आदेश जारी होने की तिथि से 15 दिन के भीतर प्राप्त आपत्तियों पर विचार करके उचित कार्यवाही करेगा।
अपनी आपत्ति दर्ज करने के लिए क्या करना है: सबसे पहले सुगम संपर्क पोर्टल पर जाने के लिए सबसे नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। जो पेज खुलेगा उस पर अपनी डिटेल भरें। Nature of Request में Grievance for Transfer 2016 का चयन करें। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। Sub Type Request में भी Grievance for Transfer 2016 का चयन करें। Request Details में पूरा विवरण 300 शब्दों में लिख कर Submit कर दें। आपको एक टिकट नंबर मिलेगा, जिसे आप सुगम संपर्क के होम पेज पर डाल कर कभी भी अपनी रिक्वेस्ट का स्टेटस चेक कर सकेंगे। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: DSE हरियाणा 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.