Monday, August 29, 2016

अब विधानसभा में जैन मुनि तरुण सागर के कड़वे बोल पर सियासत शुरू

क्रांतिकारी संत जैन मुनि तरुण सागर जी महाराज के हरियाणा विधानसभा में हुए कड़वे प्रवचनों के बाद सियासत में उबाल आ गया है। आम आदमी पार्टी से जुड़े संगीतकार विशाल ददलानी और तहसीन पूनेवाल की सोशल मीडिया पर तरुण सागर जी के विरुद्ध की गई टिप्पणियों पर गुस्सा बढ़ गया है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। चंडीगढ़ दिगंबर जैन सोसायटी के अंतर्गत
चातुर्मास समिति ने रविवार को यहां ददलानी और पूनेवाला के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने तथा दोनों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया। जैन समाज के गुस्साए लोगों ने इन दोनों नेताओं के पुतले तक फूंके। जल्दी ही जैन समाज का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी से मुलाकात कर दोनों को गिरफ्तार कराने में मदद की मांग करेगा। भाजपा संवाद प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य धनराज बंसल ने आप नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर गुड़गांव के पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई है। केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पंजाब प्रभारी प्रभात झा, चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन और केंद्र सरकार के अतिरिक्त सालिसीटर जनरल एवं पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ने चंडीगढ़ में चातुर्मास कर रहे जैन मुनि से मुलाकात की। 
आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा दिल्ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन ने विशाल ददलानी द्वारा सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों का कड़ा विरोध किया है। जैन ने तो माफी तक मांगी है, जबकि केजरीवाल ने कहा कि इस तरह की हरकत नाकाबिले बर्दाश्त है, जिसके बाद ददलानी ने खुद को अपने द्वारा की गई टिप्पणियों से अलग कर लिया। उन्होंने कहा कि मैंने अब राजनीति छोड़ दी है। 
जैन समाज गिरफ्तारी से कम पर मानने वाला नहीं: जैन मुनि तरुण सागर जी महाराज चंडीगढ़ के सेक्टर 27-बी मंदिर में चातुर्मास कर रहे हैं। जैन समाज के लोगों को जब सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों का पता चला तो लोग मंदिर में इकट्ठा हो गए। चातुर्मास समिति के प्रधान धर्म बहादुर जैन, महासचिव कैलाश जैन और करुण जैन के नेतृत्व में लोगों ने न केवल धरना दिया, बल्कि ददलानी व पूनेवाल के पुतले तक फूंके। चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर आरोपियों पर कार्रवाई कराई जाएगी। अतिरिक्त सालिसीटर जनरल सत्यापल जैन ने कहा कि गलती करके माफी मांगना किसी समस्या का हल नहीं है। जैन समाज अहिंसक और क्षमा करने वाला है, लेकिन ददलानी व पूनेवाल की गलती अक्षम्य है। चंडीगढ़ के मेयर अरुण सूद भी इस मौके पर रहे।
गुड़गांव में दी गई पुलिस शिकायत: गुड़गांव निवासी आइटी प्रोफेशनल धनराज बंसल ने पुलिस आयुक्त कार्यालय को शिकायत देकर दो लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। बंसल की शिकायत है कि महाराष्ट्र के पुणो निवासी तहसीन पुनावाला एवं विशाल डडलानी ने ट्विटर के माध्यम से जैन मुनि के उस वर्ग के साथ की है, जिसका नाम लेना लोग पसंद नहीं करते हैं। एक संत के बारे में इस तरह की टिप्पणी करना निंदनीय है। इससे करोड़ों श्रद्धालुओं की भावना खंडित हुई है। इस बारे में पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने बताया कि उनके संज्ञान में अभी शिकायत नहीं आई है।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.