Monday, August 8, 2016

ऑनलाइन ट्रांसफर: बचे हुए 774 प्राध्यापकों से जल्द लिए जाएंगे तबादले के विकल्प

हरियाणा शिक्षा विभाग ने आज 774 प्राध्यापकों की एक सूची जारी की है, जिन्होंने या तो अपना पर्सनल और सर्विस प्रोफाइल पूरा नहीं किया अथवा किसी अन्य कारण से तबादले के लिए योग्य होने के बावजूद भी MIS पोर्टल पर आवेदन नहीं किया। इन प्राध्यापकों को वैसे तो ट्रांसफर पालिसी के तहत बार बार कहने के बावजूद भी
अपना विवरण न भरने पर Aywhere in the State तबादले के लिए विचाराधीन रखते हुए एक बार के लिए इन्हें विभाग ने आटोमेटिक और मैन्युअल तरीके से ट्रांसफर तो कर दिया है परंतु थोड़ी और ढिलाई बरतते हुए इन प्राध्यापकों को एक और अवसर देने का निर्णय लिया है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। शीघ्र ही इनसे ऑनलाइन तबादले के लिए आवेदन मांगे जाएंगे ताकि नजदीकी स्टेशन मिलने में सुविधा हो सके। इस विषय में आधिकारिक सूचना और प्राध्यापकों की सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: DSE हरियाणा 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.