हरियाणा राज्य परिवहन विभाग में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए जल्द ही नियमित भर्तियां की जाएंगी और कच्चे कर्मचारी भी पक्के किये जाएंगे। परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने परिवहन विभाग की विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों से बातचीत के उपरांत यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग में जल्द ही लगभग 1500 चालक, 930 परिचालक व 951 तकनीकी स्टॉफ की भर्ती होगी। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। परिवहन मंत्री ने बताया कि अगले दो माह में परिवहन विभाग के बेड़े में 300 नई बसें शामिल की जाएंगी। बसों की खरीद प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मार्च 2017 तक विभाग के बेड़े में बसों की संख्या 5000 करने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक के दौरान कर्मचारी संगठनों द्वारा रखी गई अधिकतर मांगों को मंत्री पंवार ने मौके पर ही मंजूर कर लिया। मंत्री ने कर्मचारियों को वर्ष 2014- 15 का बकाया बोनस देने स्वीकार करने सहित वर्ष 2003 के बाद भर्ती चालकों व परिचालकों के साथ जुड़े एसपीएल शब्द को हटाकर नियमित शब्द जोड़ने की मांग पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्यवाही जल्द ही आरंभ की जाएगी।
मंत्री ने बताया कि ऐसे कर्मचारियों के अगस्त माह के वेतन (सितंबर में देय) से एनपीएस का लाभ देना भी आरंभ कर दिया जाएगा। मंत्री ने कर्मचारियों को वर्ष 2013-14 का यूनिफॉर्म भत्ता जल्द देने की मांग पर सहमति जताई।
इंटक नेता अनूप सहरावत बातचीत से खुश नहीं: रोडवेज के इंटक नेता अनूप सहरावत परिवहन मंत्री के साथ हुई बैठक से खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि निजी बसों के मुद्दे पर सरकार की ओर से नीति स्पष्ट नहीं की गई है। सात दिसंबर को भी इन मांगों पर सहमति बनी थी, मगर अभी तक उन्हें पूरा नहीं किया गया।
कांट्रेक्ट कर्मचारी नियमित होंगे: आल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष हरि नारायण शर्मा ने बातचीत सफल होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि बसों का बेड़ा बढ़ाया जाएगा। कांट्रेक्ट पर काम कर रहे कर्मचारी नियमित होंगे। सात अगस्त को यूनियन की बैठक बुलाई गई है, जिसमें अगली रणनीति तय की जाएगी।
नेहरा गुट मंत्री से हुई बातचीत से संतुष्ट: महासंघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय प्रधान दलबीर नेहरा, महासचिव जगमोहन आंतिल, चेयरमैन ओमप्रकाश ग्रेवाल, उपमहासचिव रणबीर शर्मा और भिवानी डिपो के प्रधान ईश्वर शर्मा ने बताया कि मंत्री ने अधिकतर मांगें स्वीकार कर ली हैं। रोडवेज के 2003-04 से चालक-परिचालकों को नियुक्ति तिथि से नियमित किया जाएगा। वहीं 2002 से 2008 तक नियुक्त हुए सभी चालकों व परिचालकों को पक्का मानते हुए 4 वार्षिक वेतन वृद्धि के साथ अगस्त माह में वेतन के साथ बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा। सभी कंप्यूटर ऑपरेटर को नियमित करने और 25 किलोमीटर के दायरे तक बसों का ठहराव ग्रामीण क्षेत्रों में करने पर भी सहमति बनी है।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.