Saturday, May 14, 2016

134A के तहत गरीब बच्चों के दाखिले का मामला: 17 को निजी स्कूल एसोसिएशन को बुलाया चण्डीगढ़

नियम134 के तहत निजी स्कूल में दाखिले को लेकर शुक्रवार को खूब हंगामा हुआ। स्कूल संचालकों से तीखी बहस के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। बच्चों को दाखिला नहीं देने पर दो जमा पांच मुद्दे जन आंदोलन संगठन ने पुलिस को स्कूल प्राचार्य के खिलाफ अदालत के निर्देशों की अवहेलना करने पर केस दर्ज करने की
शिकायत दी। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। शुक्रवार को रोहतक के शिक्षा भारती स्कूल के बाहर अभिभावकों दो जमा पांच संगठन ने बच्चों के दाखिले के लिए प्रदर्शन किया। स्कूल प्रशासन से हुई बहस का मामला पुलिस तक पहुंच गया। हंगामे की सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे। संगठन अध्यक्ष सत्यवीर सिंह हुड्डा ने पुलिस को स्कूल प्राचार्य के खिलाफ अदालती निर्देशों की उल्लंघन करने का केस दर्ज करने की शिकायत दी। आर्य नगर चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शिकायत ले ली गई है। इस पर कार्रवाई करने के लिए जिला न्यायवादी से राय मांगी गई है। इसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। 
प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों में 134 के तहत दाखिला देने को लेकर छिड़ी जंग का फैसला 17 मई को चंडीगढ़ में किया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। चंडीगढ़ सचिवालय में दोपहर बाद तीन बजे बुलाई गई इस बैठक में मुख्य तौर पर सीएम के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, एसीएस शिक्षा विभाग पीके दास, डायरेक्टर सेकेंडरी एमएल कौशिक, डायरेक्टर एलिमेंटरी ओपी खरब शामिल होंगे। असल में प्राइवेट स्कूलों और सरकार के बीच सहमति बनने को लेकर सरकार पसोपेश में पड़ गई है। ऐसे में अब बातचीत का ही रास्ता निकाला गया है। प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि सरकार से हमारी तीन मांगें ही रखी जाएंगी। इसके बाद ही फैसला होगा। यदि सरकार इस पर निर्णय लेती है तो ठीक नहीं तो विरोध जारी रहेगा। 
ये हैं तीन मांगें:
  • नियम 134 को खत्म करके आरटीई लागू किया जाए 2300 रुपए प्रति महीना बच्चों के खाते में डाले जाए। 
  • शिक्षा नियमावली 2007 का सरलीकरण करके सभी स्कूलों का मान्यता दी जाए। 
  • बसों की आयु सीमा बढ़ाकर 20 वर्ष की जाए और परमिट रीजनल फीस जो 850 से 25 हजार की गई है उसे वापस लिया जाए। 

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.