Sunday, June 21, 2015

शिक्षा मंत्री ने दी अतिथि अध्यापकों को बहकावे में न आने की नसीहत

शिक्षा एवं परिवहन मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि गेस्ट टीचरों के साथ सरकार को हमदर्दी है। इसके लिए सरकार ने सेकेंडरी एजुकेशन के निदेशक एमएल कौशिक और एलीमेंट्री एजुकेशन के निदेशक आरएस खरब की अध्यक्षता में समिति भी गठित कर दी है। उन्होंने अतिथि अध्यापकों से आग्रह किया कि वे संवैधानिक नियमों का पालन करें और विपक्ष के बहकावे में न आएं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने लैब सहायकों और कंप्यूटर
अध्यापकों के पिछली सरकार के कार्यकाल के बकाया मानदेय के भुगतान के लिए 71 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से इसका वितरण भी शुरू हो चुका है। शर्मा शनिवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा योग दिवस के निमंत्रण पर बयानबाजी करने के एक प्रश्न पर कहा कि योग को राजनीति के साथ जोडना तर्कसंगत नहीं है और प्रत्येक भारतवासी को देश की प्राचीन संस्कृति की पहचान से जुड़े योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने के लिए गौरव महसूस करते हुए योग दिवस में शामिल होना चाहिए।
योग को राजनीति से न जोड़े: योग धर्म, जाति और राजनीति से ऊपर उठकर स्वस्थ जीवन जीने की एक भारतीय प्राचीन पद्घति है। इसके महत्व को समझते हुए 21 जून को विश्व के 177 देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। इनमें 47 मुस्लिम देश भी शामिल हैं। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान के महीने की मुबारकबाद देते हुए कहा कि योग के सूर्य नमस्कार आसन को धर्म के साथ जोड़ना गलत है। मुस्लिम स्कॉलर्स ने भी इस बात को माना है कि मुस्लिम समाज द्वारा अदा की जाने वाली नमाज में भी सूर्य नमस्कार से मिलते हुए छह आसन होते हैं। 
बेड़े में शामिल होंगी एक हजार नई बसें: शर्मा ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा शीघ्र ही प्रदेश के परिवहन बेड़े में एक हजार नई बसें शामिल की जाएंगी। इसके साथ ही बसों की संख्या 4100 से बढ़कर 5100 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग एक हजार चालकों की नियुक्ति भी करेगा। उन्हें अनुबंध के आधार पर एक वर्ष तक 12 हजार रुपये प्रतिमास का वेतन दिया जाएगा। एक वर्ष का प्रोबेशन पीरियड सफलतापूर्वक पूरा करने वाले चालकों को वेतनमान दिया जाएगा।