Wednesday, April 15, 2015

तीन जरूरी बातें बेस्ट जॉब पाने के लिए

जरूरत के हिसाब से जॉब ढूढ़ना हमेशा ही मुश्किल काम रहा है। लेकिन यह उतना मुश्किल भी नहीं है जितना की नजर आता है। हम आपको तीन आसान तरीके बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आसानी से मनपसंद जॉब तलाशा जा सकता हैं। एक तरह से देखें तो ये किसी भी जॉब सीकर के लिए नौकरी पाने की बुनियादी जरूरत भी है। 
सबसे पहले तलाशें अपना पैशन: कोई भी जॉब तलाशने से पहले सबसे जरूरी चीज यह है कि जॉब सीकर को खुद का पैशन तलाशना चाहिए। अगर आपकी
पसंदीदा चीज ही आपके काम का जरिया बने तो इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। अब मान लीजिए कि आपको लिखना बहुत पसंद है, या फिर आपको टेक्नोलॉजी से बहुत लगाव है। यह तय मानिए कि आप अपनी इन चीजों में जॉब तलाशेंगे तो दुनिया के किसी भी रिक्रूटर को बेहतर तरीके से कन्वेंस कर सकते हैं। जबकि पैशन की फील्ड में जॉब चुनने से ग्रोथ चांसेस भी बहुत ज्यादा रहते हैं। एक बार आप यह पता लगा लेते हैं कि कौन सी इंडस्ट्री आपके लिए सर्वोत्तम है, बाद में सारी चीजें आसान हो जाती हैं। इसलिए अच्छा है कि सबसे पहले खुद के लिए थोड़ा समय निकालें और अपने पैशन को तलाश कर उसे संवारें।  
एक करियर कोच हायर करें: अक्सर बहुत सारे लोगों के साथ ऐसा होता है कि उन्हें पता ही नहीं रहता कि कौन सी जॉब के लिए हाथ आजमाना चाहिए या फिर किस मौके पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। असमंजस की यह स्थिति जॉब सिलेक्शन के लिहाज से तो बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इस स्थिति से गुजरने वाले को सबसे पहले खुद के लिए एक करियर कोच या मेंटर ढूढ़ना जरूरी है। एक कोच या मेंटर ही आपकी योग्यता के आधार पर करंट ट्रेंड और इंडस्ट्री नीड के हिसाब से जॉब ढूढ़ने से लेकर उसे पाने तक में मदद कर सकता है। हां, कोच या मेंटर विश्वसनीय होना चाहिए। आपको बता दें कि प्रोफेशनल सोशल साइट लिंक्डइन आदि पर कुछ भुगतान कर पेशेवर कोच या मेंटर हायर किया जा सकता है।  
अपनी स्किल को भी तराशें: जॉब पाने के लिए अब डिग्रियों का बहुत मतलब नहीं रहा। आज की दुनिया खुली किताब की तरह है, जहां कोई भी अपनी रूचि के हिसाब से करियर के डिफरेंट फील्ड का चयन कर सकता है। जॉब पाने की सबसे आख़िरी और जरूरी चीज आपके भीतर की स्किल ही है। इसलिए आप अपने भीतर की स्किल पर ज्यादा से ज्यादा काम कर उसे इंडस्ट्री ट्रेंड के हिसाब से तराशें।
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.