Tuesday, April 7, 2015

अर्थ-ज्ञान: पैसा बनाने के कुछ अद्भुत तरीके

हर कोई अमीर बनना चाहता है। जब भी किसी के मन में खूब पैसा कमाकर दौलतमंद इंसान बनने की बात आती है वह सबसे पुराने फंडे ‘ज्यादा कमाओ और कम खर्च करो’ पर अमल करने लगता है। लेकिन, देखा जाए तो आज की इस तेज रफ्तार जिंदगी में हर किसी को रातों- रात अमीर बनना है। ऐसे में लोग शॉर्टकट तलाशने शुरू कर देते हैं। लेकिन, हर किसी के हाथ तिजोरी की चाबी तो लग नहीं पाती। बस हाथ रह जाती है निराशा। लेकिन, निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। आज के समय में कुछ भी
असंभव नहीं है। बस सही दिशा में सही प्रयास करना जरूरी है। चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे बेहद आसान और विचित्र तरीके से आप कमा सकते हैं ढेर सारे रुपए: 
पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करो: यदि आप कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हो तो पार्ट टाइम बिजनेस एक बेहतर रास्ता हो सकता है। बशर्ते कि आप इसके स्टार्ट करने के बाद बीच में न बंद करें और इसके लिए अपनी रुटीन जॉब न छोड़ें।  
खरीद हुए सामान को बेच डालो: यदि आपने हाल ही में कुछ खरीदारी की है ओर आपको लगता है कि इसका ज्यादा उपयोग आपके पास नहीं है। लिहाजा आप इसे दुकानदार को वापस भी कर सकते हो। बस इसके लिए आपके पास बिल होना चाहिए। आपको तुरंत कैश मिल जाएगा। हां यह जरूर है कि पूरा कैश तो नहीं मिलेगा लेकिन ठीक ठाक रुपए तो मिल ही जाएंगे। 
किराए पर दे अपनी जगह: हर बड़े शहर में आज पार्किग बड़ी समस्या है। इसलिए यदि आपके पास कोई खाली जगह है तो बेशक आप इसे पार्किग के लिए किराए पर दे सकते हैं। ऐसा करके आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसा कमा सकते हैं। 
ऑनलाइन स्टफ सेलिंग: आज हर चीज ऑनलाइन है। यदि आपके पास कोई बिजनेस आईडिया है तो आप उसे ऑनलाइन भी साकार कर सकते हैं। यदि आप ज्वेलरी डिजाइन करते हैं या बुके बनाते हैं या अन्य कोई रचनात्मक काम करते हैं तो इन सबको आप ऑन लाइन सेल कर अच्छा खास पैसा कमा सकते हैं। सबसे बड़ी बात कि इसके लिए आपको कोई रेंट या टेक्स नहीं देना पड़ेगा। 
अच्छा बनाओ अच्छा कमाओ: यदि आप कुछ अच्छा बनाना जानते हो तो उसे बेच कर भी ठीक ठाक पैसा कमाया जा सकता है। जैसे केक, सूप, कुकीज, बिस्किट आदि। 
मेडिकल टेस्ट वॉलंटियर: कई मेडिकल युनिवर्सिटी नई मेडिसीन और ट्रीटमेंट को लेकर रिसर्च प्रोजेक्ट शुरू करती है। इन प्रोजेक्ट को कंडक्ट कराने के लिए उन्हें वोलेंटियर की आवश्यकता होती है। आप वॉलंटियर बनकर ठीक ठाक पैसा कमा सकते हैं। 
खुल्ले पैसे संभालना: हम अपने खार्चो को तो रोक नहीं सकते। लिहाजा उन खर्चो में जो रुपए जबरन खर्च होते हैं उन्हें बचाकर हमारा काफी फायदा हो सकता है। जैसे खुल्ले पैसे हम संभालकर रखें, यहां-वहां चिल्लर रखकर भूल जाने की आदत को सुधारें, पुराने कपड़ों की जेब ठीक से चेक करें और पैसे संभाल लें। बाजार में कुछ खास जगहों पर चिल्लर की एवज में मोटे पैसे मिल जाते हैं। मसलन अगर आप 90 रुपए की चिल्लर बेचते हैं तो आपको इसके 100 रुपए मिलेंगे। ऐसे में आपकी 10 रुपए की कमाई हो सकती है। पुराने नोट और खास संख्या के नोट भी महंगे बिकते हैं, जिनके लोग हजारों रुपए तक देते हैं।


साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.