Tuesday, November 20, 2018

HTET परीक्षा का शेड्यूल जारी: 5-6 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन 30 नवंबर तक

साभार: जागरण समाचार 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अगले साल 5 व 6 जनवरी को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) आयोजित करने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए सोमवार से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एचटेट में
पहली बार महिला उम्मीदवारों के दाएं की बजाय पुरुषों की तरह बाएं अंगूठे के बायोमीट्रिक निशान लिए जाएंगे। बोर्ड ने एचटेट से संबंधित सूचना अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर दे दी है।
Image result for hbse logoबोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव कैप्टन मनोज कुमार ने सोमवार को शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में बताया कि एचटेट के लिए 30 नवंबर तक किए जा सकते हैं। आवेदन से पहले अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर इससे संबंधित निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ लें। ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थी पुष्टिकरण की दो प्रति (केंद्र व अभ्यर्थी प्रति) का प्रिंट जरूर ले लें।
डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी आवेदन में अपना विवरण नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, पहचान-प्रमाण व संख्या और विषय के चयन, लेवल 2 व 3 में 21 नवंबर से 3 दिसंबर तक सुधार भी ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके बाद लेवल, जाति वर्ग व शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण, विकल्प में कोई परिवर्तन या सुधार की अनुमति नहीं होगी। बोर्ड अध्यक्ष ने यह भी बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है तो उसका आवेदन रद कर दिया जाएगा।
परीक्षा शेड्यूल: 
लेवल-35 जनवरी 2019
लेवल-26 जनवरी  2019
लेवल-16 जनवरी  2019
यह रहेगी फीस
वर्गलेवल-1लेवल-2 लेवल-3
एससी/पीएच500 रुपये900 रुपये1200 रुपये
सामान्य वर्ग1000 रुपये1800 रुपये2400 रुपये
अन्य राज्य1000रुपये1800 रुपये2400 रुपये