साभार: जागरण समाचार
अमृतसर जिले में निरंकारी समागम पर हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब और हरियाणा के सैन्य इलाकों में हाई अलर्ट कर दिया गया है। दोनों राज्यों की सरकारों को सेना की ओर से छावनी इलाकों में आतंकी हमले होने के
इनपुट मिले हैं। हरियाणा और पंजाब में हाई अलर्ट के बाद पुलिस ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। साथ ही सेना ने मोर्चा संभाल लिया और हर संदिग्ध क्षेत्रों में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं।
अमृतसर में हुए आतंकी हमले के बाद पानीपत जिले के समालखा में होने वाले संत समागम की सुरक्षा को लेकर सरकार चौकस हो गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर गृह सचिव एसएस प्रसाद और पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने एडीजीपी रैंक के अधिकारी को मोर्चे पर भेज दिया है। सभी जिलों के पुलिस आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों तथा पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट रहने तथा संदिग्ध स्थानों की चैकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
एनआइए भी अपने स्तर पर आतंकी हमले की जांच कर रही है। सेना से मिले इनपुट के आधार पर हरियाणा की अंबाला छावनी और हिसार तथा पंजाब के पटियाला में सैन्य इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। सेना को जो इनपुट मिले हैं, उनके आधार पर माना जा रहा है कि अमृतसर में आतंकी हमला पंजाब में पहले से सक्रिय आतंकवादी संगठनों तथा कश्मीर में सक्रिय पाकिस्तानी आतंकवादियों के गठजोड़ का नतीजा है। यह गठजोड़ ताजा-ताजा बना है और पंजाब इन आतंकवादियों के निशाने पर है।
सेना के सूत्रों के अनुसार कश्मीर में सैन्य इलाके आतंकवादियों के निशाने पर होते हैं। पंजाब में उन्होंने पहले धार्मिक स्थल को निशाने पर लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। अब उनका अगला निशाना सैन्य इलाके हो सकते हैं। लिहाजा सेना पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। हरियाणा में सभी धार्मिक स्थलों की चौकसी बढ़ाई गई है। दूसरी तरफ हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी पंजाब के नेता एचएस फूलका के उस बयान पर आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने सेनाध्यक्ष पर अंगुली उठाई है। हालांकि आप नेता एचएस फूलका ने माफी भी मांग ली, लेकिन अनिल विज ने कहा कि आप नेताओं की आइएसआइ के साथ संबंधों की जांच होनी चाहिए। विज के इस बयान के बाद आप हरियाणा के अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने अनिल विज पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान में वहां के नेताओं का जन्मदिन मनाने भाजपा के प्रधानमंत्री जाते हैं और सवाल हमारे ऊपर उठाए जाते हैं।