साभार: जागरण समाचार
किसी भी तरह की राजनीतिक उठापटक या अन्य तरह के चर्चित केसों में नया मोड़ आने पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया आती हैं। नोटबंदी से लेकर अयोध्या राम मंदिर को लेकर भी कई तरह के मीम्स
यानि जोक्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। मगर पहली बार हो रहा है कि सरकार की ओर से किए जाने वाली भर्ती प्रक्रिया का सोशल मीडिया पर मजाक बन गया हो।
सुनने में थोड़ा अलग है मगर हरियाणा में हाल में ही हो रही ग्रुप-डी की भर्ती में ऐसा ही देखने को मिल रहा है। ग्रुप-डी की भर्ती परीक्षा में पूछे गए सवालों को जटिल बताया गया तो इस पर कई तरह के मीम्स बन गए जो सोश्ाल मीडिया पर हंसी और चर्चा का विषय बने हुए हैं। ऐसे में सरकार का रोजगार सोशल मीडिया पर बेरोजगारों के लिए मजाक बन गया है।
इस तरह और ऐसे चले हैं मीम्स: ग्रुप-डी में जिस तरह से सवाल दिए गए हैं उन्हें चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के अनुसार बेहद मुश्किल बताया गया है। 10 और 11 नंवबर को होने वाली परीक्षा में ही इस तरह मीम्स शुरू हो गए कि आइएएस की परीक्षा थी या चपरासी की। क्याेंकि चपरासी, मोची और स्वीपर जैसी पोस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं निर्धारित की गई थी और सवालों को देखकर एमएससी एमटेक भी चक्कर खा गए थे। अभी 17 और 18 नवंबर परीक्षा के बाकी बचे हुए चरणों की परीक्षा होगी।