अब हरियाणा के सभी राजकीय अराजकीय विद्यालयों में 24 की बजाय 22 नवम्बर को गुरु तेग बहादुर सिंह जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रातः 8.30 से 10.30 तक होने वाले इन कार्यक्रमों में विद्यालय के अध्यापक गुरु तेग बहादुर जी के जीवन के विषय में बच्चों को अवगत करवाएंगे तथा भाषण, निबंध एवं सुलेख आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। विभाग ने इस बाबत पहले 24 नवम्बर को कार्यक्रम करने का पत्र जारी किया, परन्तु 24 को स्थानीय अवकाश होने के कारण शेड्यूल में फेरबदल किया गया है।Disclaimer: हमारे इस वेबपेज पर सभी समाचार विश्वसनीय स्रोतों से लेकर प्रकाशित किए जाते हैं। परन्तु फिर भी किसी गलत सूचना के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। पाठकगण समाचारों व सूचनाओं की पुष्टि अपने स्तर पर कर लें।
Friday, November 16, 2018
अब 24 की बजाय 22 नवंबर को विद्यालयों में श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर होंगे कार्यक्रम
अब हरियाणा के सभी राजकीय अराजकीय विद्यालयों में 24 की बजाय 22 नवम्बर को गुरु तेग बहादुर सिंह जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रातः 8.30 से 10.30 तक होने वाले इन कार्यक्रमों में विद्यालय के अध्यापक गुरु तेग बहादुर जी के जीवन के विषय में बच्चों को अवगत करवाएंगे तथा भाषण, निबंध एवं सुलेख आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। विभाग ने इस बाबत पहले 24 नवम्बर को कार्यक्रम करने का पत्र जारी किया, परन्तु 24 को स्थानीय अवकाश होने के कारण शेड्यूल में फेरबदल किया गया है।