Monday, May 8, 2017

ब्रिटेन के सभी स्कूलों को मेंटल हेल्थ में ट्रेंड स्टाफ रखना होगा; बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए सरकार ने लिया फैसला

ब्रिटेन के सभी स्कूलों में नए सत्र से अपने स्टाफ में ऐसे लोग रखने होंगे जो बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य में एक्सपर्ट हों या मौजूदा स्टाफ को इसके लिए ट्रेंड करना होगा। ये पहल पीएम थेरेसा में के उस वादे को अमल में
लाने के लिए की गई है जिसमें उन्होंने कहा था कि वो 1983 में बने मेंटल हेल्थ कानून को प्रमुखता से लागू करवाएंगी। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। इसकी शुरुआत देशभर के स्कूलों से होगी। अगला कदम होगा वर्कप्लेस पर समान व्यवहार। दरअसल ब्रिटेन के स्कूलों और वर्कप्लेस पर बच्चों और कर्मचारियों में अवसाद और चिंता से घिरे रहने के मामले ज्यादा रहे हैं। वहीं स्कूलों में हिंसक घटनाएं भी बढ़ी हैं। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ये योजना अमल में लाई जा रही है। पीएम बनने पर थेरेसा मे ने ब्रिटिश जनता से वादा किया था कि वो देश के लोगों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए बड़े स्तर पर काम करेंगी। 
स्कूलों में मेंटल ट्रेनिंग के दौरान बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रखने के बारे में सिखाया जाएगा। खासकर ऑनलाइन सुरक्षा और सायबर वर्ल्ड में धमकियों को लेकर उन्हें सजगता बरतने के बारे में बताया जाएगा। पीएम थेरेसा मे का मानना है कि मानसिक सुरक्षा से जुड़े कानूनों को वर्तमान में गलत अर्थ में लिया जा रहा है। कई बार इस वजह से कमजोर लोगों को अनावश्यक रूप से हिरासत में रखा जाता है। ऐसे मामलों में कमी आएगी। प्रोग्राम की घोषणा करते वक्त पीएम ने कहा हम देश के सारे स्कूलों में मेंटल हेल्थ सपोर्ट लागू करने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि वर्कप्लेस पर मेंटल हेल्थ को गंभीरता से लिया जाए। इसके लिए 2020 तक की डेडलाइन तय की गई है। थेरेसा के मुताबिक ये सुधार उनके आदर्श समाज की योजना के महत्वपूर्ण हिस्से हैं जो सिर्फ कमजोरों की मदद नहीं करेंगे बल्कि ये भी बताएंगे कि स्थिर और मजबूत नेतृत्व का प्रभाव कितना कारगर होता है। 

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.