शासन-प्रशासन की चौकसी के बीच धरनों पर रविवार को काला िदवस शांतिपूर्ण तरीके से बीत गया। इसको लेकर प्रदेश भर में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई थी। हालांकि हिसार के रामायण में भीड़ अचानक रेलवे फाटक
पर गई। अफरा-तफरी में रेल फाटक तोड़ िदया गया। इससे 7 ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। मौके पर पहुंचे आला-अधिकारियों ने ट्रैक खाली कराया तब जाकर सवा घंटे के बाद हिसार-रेवाड़ी ट्रैक पर रेलवे यातायात सुचारु हो पाया। रामायण में धरनास्थल ट्रैक के पास ही है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। उधर, पानीपत, सोनीपत और रोहतक में बंद मोबाइल इंटरनेट सेवाएं देरशाम बहाल कर दी गईं। वहीं, कई रूटों पर रोडवेज बस सर्विस भी रोक दी गई थी, कई बसों को डायवर्ट कर दिया गया था। इससे राेजमर्रा के यात्रियों को खासी परेशानी हुई। पानीपत में इंटरनेट सेवा करीब 18 घंटे तक ठप रही। शनिवार रात 12 बजे से ठप नेट रविवार शाम 6 बजे बहाल हुआ। इंटरनेट सेवा प्रभावित होने से पानीपत िजले में 120 पेट्रोल पंपों पर स्वाइप मशीन नहीं चली। इससे आॅनलाइन से जुड़ा लगभग 75 लाख रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ। उधर, हिसार में जिला प्रशासन ने भी सुबह पौने ग्यारह बजे से पौने पांच बजे तक करीब मोबाइल इंटरनेट बंद रखा। लोगों में िदनभर रहे डर के एक अजीब माहौल के बाद देरशाम सुकून लौटा।
ऐहतियात के तौर पर प्रदेश के कई मार्गों पर रोडवेज बस सेवाएं बंद कर दी गई थीं, कई को डायवर्ट कर दिया गया था। प्रमुख रूप से जींद, कैथल, पानीपत, गोहाना, हिसार और रोहतक िजलों के बस रूट शामिल रहे। इस कारण से यात्रियों खासकर डेली अप-डाउन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि परिवहन िवभाग के मुताबिक सोमवार से यातायात सामान्य हो जाएगा। जसिया में मुख्य धरना होने के कारण रोहतक से पानीपत जाने वाले नेशनल हाईवे का ट्रैफिक डायवर्ट िकया गया था। रोहतक-हिसार मार्ग पर भी बस सेवा ठप रही। इसी तरह पानीपत से रोज रोहतक जाने वाली 3 बसें रविवार को नहीं चलीं। कैथल से असंध और जींद रूट पर भी बसें प्रभावित रहीं।
जसिया पहुंचे आिखल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा, '2 मार्च को दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन होगा। दिल्ली घेराव की भी योजना बनाई जा रही है। दिल्ली और यूपी के जाट इसमें प्रदर्शन करेंगे, जबकि हरियाणा के जाट सांकेतिक रूप से भाग लेंगे। होली के बाद प्रस्तावित संसद कूच कार्यक्रम जल्द घोषित िकया जाएगा। साथ ही इस बार समाज के लोग होली नहीं मनाएंगे।' उन्होंने कहा िक संसद जाने से रोका गया तो वहीं सड़क पर बैठ जाएंगे। मलिक ने कहा कि अब अफसरों की कमेटी से कोई वार्ता नहीं की जाएगी। हरियाणा सरकार मंत्रियों की कोई अिधकार प्राप्त कमेटी बनाए तो ही बातचीत हो सकती है।
जसिया पहुंचे आिखल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा, '2 मार्च को दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन होगा। दिल्ली घेराव की भी योजना बनाई जा रही है। दिल्ली और यूपी के जाट इसमें प्रदर्शन करेंगे, जबकि हरियाणा के जाट सांकेतिक रूप से भाग लेंगे। होली के बाद प्रस्तावित संसद कूच कार्यक्रम जल्द घोषित िकया जाएगा। साथ ही इस बार समाज के लोग होली नहीं मनाएंगे।' उन्होंने कहा िक संसद जाने से रोका गया तो वहीं सड़क पर बैठ जाएंगे। मलिक ने कहा कि अब अफसरों की कमेटी से कोई वार्ता नहीं की जाएगी। हरियाणा सरकार मंत्रियों की कोई अिधकार प्राप्त कमेटी बनाए तो ही बातचीत हो सकती है।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.