Monday, December 12, 2016

फोन से दिया मोदी ने भाषण, कहा- जिन्हें जनता ने नकारा, वह संसद नहीं चलने दे रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और बेईमान बख्शे नहीं जाएंगे। घने कोहरे की वजह से बहराइच में उनका हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया। इसके बाद मोदी ने लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के वीवीआईपी लाॅज से फोन के जरिए ही रैली को संबोधित किया। यह
पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। मोदी ने कहा कि वह देश को काले धन से छुटकारा दिलाने में जुटे हैं। लेकिन समाजवादी पार्टी और बसपा इसका विरोध कर रही हैं। विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जिन पार्टियों को जनता ने नकार दिया है, वह संसद नहीं चलने दे रहीं। सरकार बेईमानों के पीछे पड़ी है। बड़े-बड़े लोग पकड़े जा रहे हैं। रोज नोटों के ढेर पकड़े जा रहे हैं। ऐसे लोगों को हिदायत देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों को लूटने वाले बचेंगे नहीं। उन्होंने उत्तरप्रदेश में फैले गुंडाराज पर भी हमला बोला। मोदी ने कहा कि यदि उत्तरप्रदेश को आगे ले जाना है तो गुंडागर्दी खत्म करनी होगी। कर्नाटक की मांड्या पुलिस ने खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी के करीबी भीमा नायक को गिरफ्तार किया है। नायक के ड्राइवर रमेश केसी ने आत्महत्या कर ली थी। उसने सुसाइड नोट में नायक ने रेड्डी की बेटी की शादी के लिए 100 करोड़ रुपए के नोट बदलवाए थे। 
पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्य सभा सांसद शरद यादव ने कहा कि संसद की परंपरा है कि नेता सदन नेता प्रतिपक्ष कभी भी सदन में बोल सकते हैं। उन्होंने मोदी के उस वक्तव्य का खंडन किया कि विपक्ष उन्हें संसद में बोलने नहीं दे रहा। वे रविवार को यहां श्री कृष्ण छात्रावास में शपथ ग्रहण समारोह के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। यादव ने कहा कि देश में हालात गंभीर है। प्रधानमंत्री की ओर से कालेधन के खिलाफ उठाए गए कदम का विरोधी दलों ने स्वागत किया। लेकिन बिना सोचे समझे लिए फैसले से देश को परेशानी में डाल दिया। एक रात में 18 लाख करोड़ रुपए को कागज के टुकड़े में बदल दिया। रिजर्व बैंक सिर्फ 4 लाख करोड़ रुपए ही छाप पाई है। बुआई का सीजन है। देश में 62 प्रतिशत लोग नकदी से काम करते हैं। किसानों को खाद, बीज दवाइयां नहीं मिल रही। 
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट किया कि सबसे भ्रष्ट लोग भ्रष्टाचार दूर करने की बात कर रहे हैं। नोटबंदी सिर्फ मोदी बाबू और उनके दोस्तों की मदद के लिए की गई। उन्होंने कहा कि सरकार का अभिमानी रवैया दुनिया के सबसे बड़े जनतंत्र को नष्ट कर रहा है। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.