पूर्वी उत्तरप्रदेश में भाजपा की परिवर्तन यात्रा रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार और काला धन बंद कर रहे हैं और वे लोग भारत बंद कर रहे हैं। उन्हाेंने माना कि नोटबंदी से कुछ दिक्कतें हुईं हैं मगर इससे देश का भविष्य उज्जवल होगा। किसी दल या नेता का नाम लिए
बिना मोदी ने जनता से पूछा कि भारत बंद होना चाहिए या भ्रष्टाचार की जड़ें काटी जानी चाहिए। कैशलेस इकोनाॅमी की तरफदारी करते हुए कहा कि लोग अब ई-वॉलेट का इस्तेमाल करें। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। जनता की परेशानियाें पर मोदी ने कहा, 'मैंने कहा था कि दिक्कतें आएंगी। 50 दिन का वक्त मांगा था। अभी 30 दिन बाकी हैं।' मोदी ने कहा कि सरकार लोगों की परेशानी कम करने का हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने यूपी की सपा सरकार पर भी हमला बोला। मोदी ने कहा कि किसानों के लिए केंद्र की योजनाओं को लागू करने की सपा पहल नहीं कर रही।
नई दिल्ली |भारत बंद के आह्वान पर ममता बनर्जी और अन्य दलों के बाद कांग्रेस ने भी अपना पक्ष साफ कर दिया। कांग्रेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सोमवार को उनकी तरफ से कोई भारत बंद नहीं है। वह बस नोटबंदी का विरोध करेगी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'धमाका' राजनीति में यकीन करते हैं। 1000 और 500 के नोटों को बंद करने का फैसला अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव और विदेशाों में जमा काला धन वापस लाने के ऐलान की असफलता को छिपाने के लिए लिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और अन्य दलों द्वारा भारत बंद के आह्वान का दुष्प्रचार भाजपा जानबूझकर कर रही है। जबकि विपक्षी दल सोमवार को 'जन आक्रोश दिवस' के तहत विरोध करेंगे। उधर, नोटबंदी के मुद्दे पर 30 नवंबर को पटना में ममता बनर्जी के प्रस्तावित धरने से जदयू खुद को अलग रखेगी।
आकाशवाणी पर 26वीं 'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को युवाओं को आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश के युवा कैशलेस सोसाइटी बनाने का संकल्प लें। हर युवा हर दिन 10 परिवारों को मोबाइल के जरिए ई-बैंकिंग की तकनीक सिखाए। मोदी ने कहा कि नोटबंदी के कारण छोटे व्यापारियों, किसानों, मजदूरों और आम आदमी को दिक्कत हो रही है। लेकिन यह लेनदेन की डिजिटल दुनिया में प्रवेश का बेहतर मौका है। उन्होंने कहा कि लगभग हर बैंक का एप है। उसे डाउनलोड करिए और बिना नोट के लेनदेन कीजिए।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.