Sunday, August 14, 2016

लाइफ मैनेजमेंट: कॉलेज ड्रॉपआउट का मतलब कॅरिअर ड्रॉपआउट नहीं होता

एन. रघुरामन (मैनेजमेंट गुरु)
जब वह 18 साल का था तो पुणे इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई छोड़ दी थी और यह ड्रॉपआउट अब 24 वर्ष की उम्र में जांबिया में यूरोपीय संघ के 120 सदस्यीय पर्यवेक्षक दल का सदस्य है। यह दल वहां हुए राष्ट्रपति चुनाव के
परिणामों के आकलन पर रिपोर्ट देगा। अपने स्कूल और कॉलेज के शुरुआती दिनों में उसका पक्का भरोसा था कि युवाओं को हिंसा अंजाम देने वालों के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। उन्हें आसानी से शांति में सहभागी बनाया जा सकता है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। इस भरोसे की पुरजोर हिमायत की वजह से उसे 'ए वर्ल्ड' के लिए ग्लोबल यूथ एंबेसडर चुन लिया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ के एक सहयोगी संगठन ने उसके स्कूल से उसका चयन किया। संयुक्त राष्ट्र के ऐसे 500 वैश्विक युवा दूत हैं, जो 85 देशों में काम कर रहे हैं। इसके कारण उसे संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून और ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन जैसे विश्व नेताअों से मुलाकात का मौका मिला। 
इस बीच उसने रोशनी नाम के गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) शुरू करने के लिए पढ़ाई छोड़ दी। यह संगठन आज भी स्वच्छता और मासिक धर्म संबंध स्वास्थ्य-रक्षा पर काम करता है और पुणे आसपास के क्षेत्रों में उसने 5000 से ज्यादा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है। झुग्गी बस्तियों के लोगों को स्वच्छता सिखाने की उसकी काबिलियत के कारण उसे 23 अन्य लोगों के साथ राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए मनोनीत किया गया। यह पुरस्कार उसने इस जनवरी में स्वीकार किया। युवा दूत की भूमिका में वह वैश्विक युवा के व्यवहार, आंतरिक संघर्ष झेल रहे देशों में उनकी भागीदारी आदि पर बहुत बड़े शोध का हिस्सा बना। इसी काम के दौरान उसे राष्ट्रमंडल के चुनाव पर्यवेक्षक मिशन के लिए एशिया का प्रतिनिधि चुना गया। 
मिलिए प्रवीण निकम से जो इस वक्त जांबिया में राष्ट्रमंडल पर्यवेक्षण दल के सदस्य के रूप पिछले कुछ हफ्तों से मतगणना का पर्यवेक्षण कर रहे हैं। इस दल का नेतृत्व तंजानिया के पूर्व राष्ट्रपति जकाया किकवेटे कर रहे हैं, जो चुनाव परिणामों की घोषणा करेंगे। हालांकि, जांबिया अफ्रीका के स्थिर लोकतंत्रों में से हैं फिर भी चुनाव नतीजे घोषित होने पर हिंसा की आशंका है, इसीलिए इस दल को पर्यवेक्षण के लिए भेजा गया है। प्रवीण चुनाव प्रक्रिया पर तैयार होने वाली रिपोर्ट में सक्रिय भूमिका निभाने वाले हैं। रिपोर्ट राष्ट्रमंडल को सौैंपी जाएगी, जो नए लोकतांत्रिक देशों में 1980 से चुनावों पर निगरानी रख रहा है। प्रवीण और पर्यवेक्षक दल नज़दीक से निर्वाचन प्रक्रिया और उसे प्रभावित करने वाले कारकों का अध्ययन कर रहे हैं। उनकी राय है कि जांबिया के युवा भारतीय युवाओं की तरह चुनाव प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। वे कुछ वक्त में दुनियाभर की युवा आबादी के पैरोकार बनना चाहते हैं और एेसा रास्ता खोजना चाहते हैं कि जिससे युवाओं को हिंसा, संघर्ष और खासतौर पर सशस्त्र संघर्षों से दूर रखा जा सके। उन्होंने 'नीतिकुशल' नामक पहल भी की है ताकि इन मुद्‌दों का समाधान खोजा जा सके। 
जांबिया में 18 महीनों के बाद राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं, क्योंकि जनवरी 2015 में तब के राष्ट्रपति के निधन के बाद उपचुनाव हुए थे। उपचुनाव से निर्वाचित राष्ट्रपति को पूर्व राष्ट्रपति के कार्यकाल के शेष 18 महीने पूरे करने का अवसर मिला था। इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में हालांकि नौ प्रत्याशी हैं, लेकिन मौजूदा राष्ट्रपति सत्तारूढ़ पार्टी के पैट्रियोटिक फ्रंट के एडगर लुंगु और यूनाइटेड पार्टी फॉर नेशनल डेवलपमेंट के हैकेइंडे हिलचिलेमा दो प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। अब तक की मतगणना से सामने आए रुझान में लुंगु अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे थे। दुनिया में सबसे बड़ी आबादी युवाओं की है 1.80 अरब और इसमें शांति सुरक्षा लाने के प्रवीण के प्रयासों का हर क्षेत्र से स्वागत हो रहा है। अब यह पहल प्रवीण को किस ऊंचाई पर ले जाएगी, यह अभी सामने आना बाकी है, लेकिन एक बात तय है कि इससे उन्हें लगातार दुनिया के प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। ये वे लोग हैं, जो खुद कई देशों में युवाओं की भागीदारी में दुनिया के कई देशों में हो रहे संघर्षों को खत्म करने के लिए समाधान खोज रहे हैं। 
फंडा यह है कि कॉलेजमें पढ़ाई छोड़नेका मतलब यह नहीं कि आप चुनौतीपूर्ण कॅरिअर से भी वंचित हो गए। आपका समर्पण, निष्ठा आपको सात समुद्र पार ले जा सकता है। 

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.