Friday, May 6, 2016

छात्राओं के स्कूल छोड़ने का मामला: स्कूल 8वीं तक अपग्रेड, सरकारी खर्च पर निजी स्कूल में पढ़ाई का ऑफर ठुकराया

कोसली के पड़ोसी गांव लाला के मनचले लड़कों की हरकतों से परेशान होकर स्कूल से नाम कटवा चुकी गांव सुमा खेडा कतोपुरी की 50 से ज्यादा छात्राओं का मामला अभी भी पूरी तरह से नहीं सुलझा है। इस मसले पर राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर सिंह, सहकारिता मंत्री विक्रम यादव, रेवाड़ी विधायक रणधीर सिंह
कापड़ीवास, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव, पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव के अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा से बातचीत की। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने स्कूल को तुरंत प्रभाव से आठवीं तक अपग्रेड करने और दसवीं तक छात्राओं को गांव के निजी स्कूल में पढ़ाने के आदेश दिए। निजी स्कूल में पढ़ाने का खर्चा शिक्षा विभाग वहन करेगा। इसके बाद भी ग्रामीण नहीं माने। उनका कहना है कि स्कूल को 12 वीं अपग्रेड करें। 
बुधवार सुबह जाटूसाना एसएचओ महिला पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। ग्रामीणों से छात्राओं को रोडवेज बस से सरकारी स्कूल में जाने के लिए कहा। ग्रामीणों ने मना कर दिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय छात्रा प्रमुख ममता यादव के नेतृत्व में एक टीम ग्रामीण छात्राओं से मिलीं। ममता ने कहा 2012 में छेड़छाड़ के मामला हुआ था। उससे भी सबक नहीं लिया गया। यह सीधे तौर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए भी झटका है। उधर सुमाखेड़ा की सरपंच उर्मिला कतोपुरी सरपंच सुनील नंबरदार ने कहा कि जब तक 12 वीं तक स्कूल अपग्रेड का पत्र नहीं मिलेगा। कोई विद्यार्थी कहीं पढ़ने नहीं जाएगा। इस बारे में शुक्रवार को महापंचायत होगी। 
मानवाधिकार आयोग भी कूदा: इस मामले में हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने डीसी से 27 मई तक रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने कहा कि इसकी सुनवाई दिल्ली के हरियाणा भवन में होगी। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.