Thursday, January 7, 2016

सुविधा: पुराना स्मार्टफोन बेचना चाहते हैं तो यहाँ आएं

ऐसी कई वेबसाइट्स अौर ऐप्स हैं, जहां आपको अपने पुराने हैंडसेट की अच्छी कीमत मिल सकती है। इन पर आपको एडवरटाइजमेंट पोस्ट करने की भी जरूरत नहीं है, जैसा कि क्विकर डॉट कॉम जैसी वेबसाइट्स पर जरूरी होता है। यहां आपको निराशा नहीं होगी:
Atterobay.com: आप इस वेबसाइट पर लॉग-इन करके अपना फोन बेच सकते हैं। इसके लिए आपको Atterobay.com पर अपना स्मार्टफोन सर्च करना होगा। इसके बाद आपको अपने डिवाइस के बारे में कुछ सवालों का जवाब देना होगा यानी वह कितना पुराना है, उसकी स्थिति क्या है, बस इतना ही
  • Atterobay.com में ऐसी है प्रोसेस: फोन की डिटेलिंग हो जाने के बाद कंपनी यूजर को प्रोटेक्टिव पैकेजिंग भेजती है जिसमें यूजर को प्रोडक्ट पैक करके रखना है। इसके बाद कंपनी फोन को घरसे पिकअप करती है। फोन को कंपनी अपने रूड़की के प्लान्ट में ले जाकर उसकी जांच करती है। इसके बाद फोन की फाइनल कीमत डिसाइड की जाती है। इसके बाद कंपनी फाइनल डील के लिए यूजर को कॉन्टैक्ट करती है। अगर आप ऑफर से संतुष्ट हैं तो कंपनी आपकी सुविधा के अनुसार या तो चेक भेजेगी या फिर पैसे को ऑनलाइन ट्रांसफर करेगी। कंपनी का कहना है कि यह प्रक्रिया बेहद ही आसान है और इसमें 2-3 दिन का वक्त लगता है। लेकिन अपने फोन को बिना किसी पेपर वर्क के किसी और के हाथ में देना रिस्की भी हो सकता है। इसके अलावा आप अपने फोन की कंडीशन को लेकर कितने ईमानदार हैं, यह भी काफी इम्पॉर्टेंट है। हो सकता है कि आपके लिए फोन की कोई खामी आपको बड़ी न लगे, लेकिन कंपनी उसे बड़ा मान सकती है।
Cashify app: ReGlobe कंपनी का Cashify app भी है जहां आप अपने पुराने स्मार्टफोन को बेस्ट कीमत पर बेच सकते हैं। सिर्फ फोन ही नहीं बल्कि वॉशिंग मशीन से लेकर लैपटॉप और गेमिंग कंसोल तक सभी गैजेट्स इस ऐप के जरिए अच्छे दाम पर बेच सकते हैं। ऐप की मदद से ही आप अपने डिवाइस से जुड़े सवालों का जवाब दे सकते हैं। इस ऐप को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं Download Cashify App
  • Cashify app के लिए ये है पूरी प्रोसेस: ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करने के बाद ऑन करते ही सबसे पहले आपको अपने डिवाइस का नाम डालना है। इसके बाद ऐप आपसे पूछेगा कि क्या आपका फोन ऑन है? आपको यस पर क्लिक करके आगे बढ़ना है (अगर आपका फोन ऑन है तो)। इसके बाद ऐप आपके डिवाइस की कंडिशन के बारे में पूछेगा। ये ऐप डिवाइस बेचने की प्रोसेस को आसान बनाता है। ये इस बात की जांच करता है कि आपके हैंडसेट का ब्लूटूथ, बैटरी, वाई-फाई और GPS फीचर्स सही काम कर रहे हैं या नहीं।आपको फोन का वॉल्युम और पावर बटन दबाने को कहा जाएगा। माइक्रोफोन की जांच के लिए आपको अपने फोन पर बात करनी होगी। आपके फोन के स्पीकर पर एक आवाज आएगी। इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपने उसे सुना या नहीं। इसके बाद हैंडसेट का टच रिस्पॉन्स चेक किया जाएगा। ऐप आपके कैमरे को टेस्ट करेगा और स्क्रीन पर डेड हो चुके पिक्सल्स को भी। आपको अपने फोन की उम्र बतानी होगी। बिल, चार्जर और अन्य एक्सेसरी के बारे में भी जानकारी देनी होगी। प्रोसेस कम्प्लीट होने पर यूजर कैशीफाय बटन पर टैप कर सकते हैं। अंत में आपको अपना मोबाइल नंबर फीड करना हैख्ता कि रीग्लोब फोन का पिकअप अरेंज करा सके। इसकी सबसे खास बात ये है कि कंपनी आपके हैंडसेट की जांच ऐप पर ही कर लेती है। हैंडसेट को कहीं भेजने की जरूरत नहीं है और पिकअप के वक्त ही यूजर को हैंडसेट की कीमत मिल जाती है। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com 
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.
यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं।