एंड्रॉइड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर में ऐसे कई ऐप्स हैं, जो उनके लिए मल्टी टास्किंग में मददगार साबित हो सकते हैं। इनमें स्मार्टफोन से अपने सभी अकाउंट के बैलेंस की जानकारी रखने, फ्री कॉलिंग करने और स्केचिंग बनाने में हेल्प करने वाले ऐप्स शामिल हैं।
- Unified Remote: ये ऐप आपके स्मार्टफोन को एक रिमोट कंट्रोल में बदल देता है। इसके जरिए आप अपने टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप के जरिेए स्मार्टफोन को अपने पीसी के की-बोर्ड और माउस में भी बदल सकते हैं। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
- Mubble: इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी अपने स्मार्टफोन पर ही रख सकते हैं। मबल आपके फोन में इन्स्टॉल ऐप्स के रोजाना डाटा यूज को भी ट्रैक करता है। इससे यह पता चलता रहता है कि आपके फोन से डाटा का कहां-कहां कितना यूज हुआ। इस ऐप में रिचार्ज करने का फीचर भी है। इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
- Just Watch: अगर आप मूवीज और टेलीविजन शो देखने के शौकीन हैं तो ये ऐप आपके काम का हो सकता है। इस ऐप में मूवी या टीवी शो का नाम डालकर आप पता लगा सकते हैं कि वो किन साइट्स पर ऑनलाइन देखी जा सकती है। इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
- Flipboard: यह ऐप आपके मोबाइल या टैबलेट को किसी मैगजीन जैसा बना देता है। इसमें जाकर आप अपना पसंदीदा न्यूजपेपर या मैगजीन चुन सकते हैं। इसमें देश-विदेश के कई न्यूजपेपर और उनके लोकल एडिशन भी उपलब्ध हैं। फ्लिपबोर्ड का यूजर इंटरफेस आपकी पसंद के न्यूजपेपर्स और मैगजीन की जानकारी पन्ने पलटने वाली एक किताब के रूप में पेश करता है। फ्लिपबोर्ड में ट्विटर और यूट्यूब सहित कई सोशल मीडिया वेबसाइटों को जोड़ने का ऑप्शन भी मौजूद है। इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
- Vonage: ये ऐक कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप है। इसके जरिए आप किसी को टेक्स्ट मैसेज भी भेज सकते हैं। इसके अलावा ग्रुप चैट भी की जा सकती है। Vonage ऐप में वीडियो कॉलिंग का भी फीचर है जिससे फ्री इंटरनेशनल कॉलिंग की जा सकती है। हालांकि, ऐसा करने के लिए आपके फोन में इंटरनेट डाटा या वाई-फाई होना जरूरी है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
- Sketchbook Express: स्केचबुक एक्सप्रेस एक प्रोफेशनल डिजाइन टूल ऐप है जो यूजर को स्केच के लिए सभी जरूरी टूल्स मोबाइल पर ही उपलब्ध कराता है। सही टूल चुनकर मोबाइल स्क्रीन पर स्केच बनाया जा सकता है। हालांकि ये आपकी कलाकारी पर निर्भर करेगा कि आप कितनी अच्छी स्केच बना पाते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
- Mood Scanner: स्मार्टफोन में अगर आप एंटरटेनिंग ऐप चाहते हैं तो मूड स्कैनर ऐप अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस ऐप में रिजल्ट कई कलर के हिसाब से दिखाई देता है। हर कलर अलग मूड को दर्शाता है। इसमें खास ग्राफिक्स और सपोर्टिंग साउंड है। मूड स्कैनर का इस्तेमाल करने के लिए दिए गए चार्ट में से एक रंग को चुनना होगा। इसके बाद अपनी उंगली ऐप की होम स्क्रीन पर रखकर स्कैन करना होगा। यह प्रोसेस पूरा होते ही स्क्रीन पर रिजल्ट डिस्प्ले हो जाएगा कि आखिर आपका मूड है कैसा।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.