Friday, April 3, 2015

रूबी चौधरी फंसी, अन्यों को भी फंसाया: IAS प्रशिक्षण अकादमी में भी भ्रष्टाचार

मसूरी में आइएएस अधिकारियों को प्रशिक्षित करने वाले लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी (एलबीएसएटीआइ) में छह माह से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रही महिला रूबी चौधरी ने गुरुवार को एकाएक मीडिया के सामने आकर अकादमी के उपनिदेशक सौरभ जैन पर गंभीर आरोप जड़ दिए। आरोपों से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। रूबी ने आरोप लगाया कि उपनिदेशक ने उससे अकादमी में लाइब्रेरियन की नौकरी दिलाने के एवज में 20 लाख रुपये मांगे थे और उसने पांच लाख रुपये बतौर पेशगी दे भी दिए। Post published at www.nareshjangra.blogspot.com उपनिदेशक से उसकी मुलाकात केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के निजी सचिव (पीए) ने कराई थी। महिला ने पीए
को अपना भाई बताया। हालांकि केंद्रीय मंत्री गंगवार ने इससे अनभिज्ञता जताई है। दूसरी ओर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक बीएस सिद्धू ने विशेष जांच दल का गठन किया है। जांच की जिम्मेदारी एसपी सीआइडी शाहजहां अंसारी को सौंपी गई है। 

जैन ने ही दिलाया एसडीएम का कार्ड: रूबी ने कहा कि जैन ने उसे सितंबर, 2014 में मसूरी बुलाया और सुरक्षा गार्ड देव सिंह के मकान में रुकने के लिए कहा। रूबी का आरोप है कि उसे नैनीताल स्थित प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान (एटीआइ) से जारी उपजिलाधिकारी (एसडीएम) का परिचय पत्र भी जैन ने ही मुहैया कराया। उसका कहना है कि वह गार्ड देव सिंह को 1500 रुपये कमरे का किराया भी दे रही थी।
जैन ने ही उससे जाने के लिए कहा: रूबी के अनुसार उसके पति वीरेंद्र मलिक नोएडा में व्यापार करते हैं। उसने बताया कि 18 मार्च को वह पति साथ अकादमी से बाहर गई थी। इसके बाद वह 29 मार्च को अकादमी लौटी तो पता चला कि 27 मार्च को उसका कमरा सील कर दिया गया है। इस पर वह उपनिदेशक जैन से मिली। जैन ने उसे सील करने का कारण नहीं बताया, लेकिन कहा कि मकान का बंदोबस्त होते ही वह उसे बुला लेंगे, फिलहाल वह चली जाए। इसके बाद रूबी उसी दिन नोएडा चली गई। गौरतलब है कि रूबी ग्राम कुतबी (जिला मुजफ्फरनगर) की रहने वाली है।
मैं बेकसूर हूँ: रूबी ने खुद को बेकसूर बताते हुए सवाल उठाए कि जिस दिन रूम सील किया गया, उसी दिन मुङो क्यों नहीं पुलिस के हवाले किया गया। रूबी का आरोप है कि गुरुवार दोपहर वह नेहरू कॉलोनी चौकी में एलबीएसए के विरुद्ध तहरीर देने गई, लेकिन पुलिस ने तहरीर नहीं ली। इस बीच विशेष टीम की प्रभारी एसपी सीआइडी शाहजहां अंसारी ने रूबी से पूछताछ की है।
पुलिस से रूबी को गेस्ट हाउस में ठहराया: रूबी का कहना है कि 31 मार्च को मीडिया में उसके बारे खबरें आने के बाद वह बुधवार दोपहर देहरादून पहुंची और देहरादून के पुलिस अधीक्षक (नगर) अजय सिंह से संपर्क साधा। रूबी उनसे मिली तो उन्होंने रूबी को एक गेस्ट हाउस में ठहरा दिया। हरीश रावत, मुख्यमंत्री (उत्तराखंड) के अनुसार एलबीएसए अकादमी एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संस्थान है। जब तक सभी तथ्य सामने नहीं आते तब तक कुछ कहना ठीक नहीं होगा। इस संबंध में अकादमी के निदेशक से भी पूरी जानकारी ली जा रही है।
साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.