Sunday, April 5, 2015

आईटीआई में वेल्डिंग सिलिंडर फटा, प्रशिक्षक और दो छात्रों की मृत्यु

कुरुक्षेत्र जिले के झांसा रोड स्थित हिंगाखेड़ी गांव के समीप ज्ञान गंगा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में वेल्डिंग सिलेंडर फटने से एक प्रशिक्षक व दो छात्रों की मौत हो गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि तीनों के चिथड़े उड़ गए। विस्फोट में एक महिला सहित चार लोग घायल भी हो गए। इनमें तीन को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट से पूरे केंद्र में आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया गया। Post published at www.nareshjangra.blogspot.com शनिवार को ज्ञान गंगा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में करीब पौने 11 बजे कैथल के बंदराना गांव निवासी प्रशिक्षक कुलदीप, वेल्डर ट्रेड के छात्र धुराली निवासी रवि व अंबाला जिले के उगाला निवासी राहुल काम कर रहे थे। इसी दौरान वेल्डिंग के सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे कुलदीप, रवि व राहुल के चिथड़े उड़ गए। केंद्र के साथ लगते खेतों में मृतकों के अंगों की तलाश की गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद तीनों के अंगों को एकत्रित किया गया। वहीं वर्कशाप के बाहर काम कर रही हिंगाखेड़ी निवासी ममता, भूषण, सलपानी कलां निवासी चमकार व प्रशिक्षक जसमेर गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि संस्थान की बिल्डिंग तथा आसपास गांवों के मकानों की खिड़कियों के शीशे चटक गए। विस्फोट के बाद केंद्र से उठे धुएं को देख ग्रामीण वहां दौड़े। घायल ममता, भूषण व चमकार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि प्रशिक्षक जसमेर की हालत खतरे से बाहर है। एफएसएल मधुबन के सह निदेशक जीआर जैन व अशोक वर्मा की टीम ने मौके पर पहुंच कर सुबूत जुटाए। पुलिस ने मौके से सिलेंडर, वेल्डिंग गन व मीटर को कब्जे में लेकर जांच के लिए एफएसएल मधुबन भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक सिमरदीप सिंह के अनुसार वेल्डिंग गन या सिलेंडर लीक होने से यह हादसा हुआ है। एफएसएल टीम ने मौके से सुबूत जुटाए हैं, जिनकी जांच के बाद विस्फोट के सही कारण का खुलासा हो पाएगा। विस्फोट में तीन लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है। राज्यमंत्री कृष्ण बेदी, सांसद राजकुमार सैनी, विधायक सुभाष सुधा मौके पर पहुंचे और घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए। 
साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.