रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा है कि डॉर्नियर विमान में दुर्घटना
में शहीद हुई लेफ्टिनेंट किरण शेखावत की याद में महाविद्यालय बनेगा और
सड़का नाम रखा जाएगा। रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह किरण शेखावत की
शहादत के कई दिन बाद मंगलवार को उनके ससुराल कुर्थला पहुंचे। उन्होंने किरण
के अंत्येष्टि स्थल पर जाकर नमन किया तथा शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।
राव ने कहा उन्हें शहीद किरण पर नाज हैं, जिन्होंने देश के लिए अपनी शहादत
देकर एक मिशाल
कायम की है। किरण शेखावत के अंतिम संस्कार में शामिल न होने
पर राव को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। क्षेत्र के लोगों की तरफ
से सुरेंद्र प्रताप आर्य आलदोका ने शहीद किरण की शहादत को जिंदा करने के
लिए मेवात के इंडरी गांव में विश्वविद्यालय व कुर्थला गांव में महाविद्यालय
बनवाने के अलावा छछेड़ा से हथीन मार्ग का नाम शहीद किरण के नाम पर रखने की
जोरदार मांग की। मंत्री ने कुर्थला में शहीद किरण शेखावत के नाम से
महाविद्यालय बनाने व उनकी याद में बनाए जा रहे शहीद स्मारक के विकास के लिए
पांच लाख रुपये सांसद निधि से देने के अलावा सड़क का नामकरण की मांग को
मौके पर मंजूर कर दिया। राव इंद्रजीत सिंह ने विश्वविद्यालय की मांग को
पूरा कराने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात कर मंजूर कराने की
पहल का आश्वासन दिया। बता दें कि लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजस्थान के
झुंझुनू जिले के सेफरा गवार गांव की बेटी है और कुर्थला में श्रीचंद छोंकर
के बेटे लेफ्टिनेंट विवेक सिंह छोंकर को ब्याही थी। पिछले सप्ताह मंगलवार
को किरण की प्रशिक्षण डॉर्नियर विमान में दुर्घटना में शहीद हो गई थी।
बृहस्पतिवार को उनका शव बरामद किया गया तथा रविवार को उन्हें अंतिम संस्कार
के लिए कुर्थला गांव में लाया गया। क्षेत्र के लोगों ने फैसला किया है कि
राव इंद्रजीत सिंह से मांग के अलावा वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र
लिखकर या फिर मिलकर शहीद किरण शेखावत के सम्मान में विश्वविद्यालय व
छात्रओं के लिए छात्रवृति जैसी यादगार योजना शुरू कराने की मांग रखेंगे,
ताकि किरण को सही सम्मान मिल सके और प्रधानमंत्री का बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ
की पहल भी सार्थक हो सके।
साभार: जागरण समाचार