Friday, April 3, 2015

9870 जेबीटी भर्ती: अंगूठा जांच नहीं करवाई तो नपेंगे नवचयनित अभ्यर्थी

उम्मीदवारों के अंगूठों के निशान को लेकर विवादों में चली आ रही जेबीटी भर्ती पर मनोहर सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। अंगूठा जांच में शामिल न होने वाले चयनित अभ्यर्थियों के विरुद्ध सरकार कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी। हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग को उम्मीदवारों की जेबीटी पात्रता निरस्त करने की सिफारिश स्कूल शिक्षा विभाग करेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। Post published at www.nareshjangra.blogspot.com  पांच बार मौका देने के बावजूद लगभग 4500 उम्मीदवारों ने अभी तक अंगूठों के निशान व अपने हस्ताक्षर जांच समितियों को नहीं दिए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग अभी तक जांच न कराने वाले चयनित उम्मीदवारों को एक अंतिम मौका देने जा रहा है। 9 व दस अप्रैल को भी अगर उम्मीदवार जांच कराने समितियों के समक्ष नहीं पहुंचते हैं तो कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में है और सरकार की समयबद्ध तरीके से जांच पूरी न कराने को लेकर किरकिरी हो रही है। हाईकोर्ट के निर्देश पर ही महासिंह भूरानिया बनाम हरियाणा सरकार एवं अन्य के मामले में सरकार 6081 चयनित जेबीटी के अंगूठों की फॉरेंसिक लैब से जांच करा रही है। चूंकि हरियाणा स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो को अपनी जांच में इनके अंगूठों के निशान स्पष्ट नहीं मिले थे। सरकार अभी तक इनमें से 1600 चयनित उम्मीदवारों के ही अंगूठों की जांच करा पाई है। बाकी उम्मीदवार अंगूठों के निशान व हस्ताक्षर देने के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी में समितियों के समक्ष पेश ही नहीं हो रहे। इसे देखते हुए सरकार ने कड़े तेवर अपनाकर सख्त कार्रवाई के निर्देश मौलिक शिक्षा निदेशालय को दिए हैं। अगर अबकी बार चयनित जेबीटी अंगूठा जांच के लिए नहीं आए तो उनका नपना तय है। ये जेबीटी 29 दिसंबर 2014, 16-17-18-19 मार्च 2015 को अवसर देने पर भी हाजिर नहीं हुए। याद रहे कि 2011 में 8285 पदों पर भर्ती हुई थी। शिकायतों के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार ने 7965 सफल अभ्यर्थियों के अंगूठों के निशान की जांच स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो से कराई। जांच में 781 निशान पहले ही फर्जी पाए जा चुके हैं। 

साभार: अमर उजाला समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.