शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन
समितियों (एसएमसी) का पुनर्गठन कराए जाने का फैसला किया है। प्रदेश के सभी
सरकारी स्कूलों में 8 अप्रैल को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मौलिक
शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिए हैं। निश्शुल्क एवं
अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत एसएमसी का गठन प्रत्येक दो
वर्ष पश्चात किया जाता है। मार्च 2015 में अब इनका कार्यकाल समाप्त हो रहा
है इसलिए राज्य के सभी विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समितियों का
पुनर्गठन किया जाना है। इसके लिए आगामी 8 अप्रैल को राज्य के सभी स्कूलों
में एसएमसी के पुनर्गठन के लिए कार्यक्रम किया जाएगा।
विभाग को भेजनी होगी
रिपोर्ट: सभी जिलों को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि एसएमसी का
गठन करने के बाद नियमित रूप से रिपोर्ट तैयार कर निदेशालय को भेजनी होगी।
सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रिपोर्ट तैयार कर निदेशालय को भेजेंगे।
साभार: जागरण समाचार