Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
पलवल जिले के हथीन से इस बार की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत बहुत ही अपमानजनक रही। 10+2 का द्वितीय सेमेस्टर का अंग्रेजी का पेपर वॉट्सएप्प के माध्यम से पेपर से डेढ़ घंटा पहले ही लीक कर दिया गया। प्रदेश में बुधवार से प्रारंभ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं
कक्षा के प्रथम सेमेस्टर अंग्रेजी विषय की परीक्षा में नकल के 161 मामले
दर्ज किए गए तथा एक पर्यवेक्षक को परीक्षा ड्यूटी से रिलीव किया गया है।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड सचिव के उड़नदस्तों द्वारा जिला भिवानी,
रोहतक, मेवात, पलवल एवं रेवाड़ी
के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया
गया तथा नकल के 21 केस पकड़े तथा रैपिड एक्शन फोर्स ने 13 नकल के मामले
दर्ज किए। बोर्ड सचिव उड़नदस्ते द्वारा जिला मेवात के पुन्हाना-3 (बी-1)
एवं पुन्हाना-5 (बी-2) परीक्षा केन्द्र एवं जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र
हथीन-8 पर परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण प्रात:कालीन स्तर का पेपर
रद्द कर दिया गया है। इन केंद्रों की पुन: परीक्षा की तिथियों बारे बाद में
सूचित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड के सहायक निदेशक उड़नदस्ते
द्वारा महेंद्रगढ़ जिले के परीक्षा केंद्र नांगल सिरोही पर नियुक्त
सुपरवाईजर सुखवीर सिंह, गणित अध्यापक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
खतौड़ को परीक्षा ड्यूटी में अनियमितता बरतने के कारण रिलीव किया गया है।
इन परीक्षाओं में कुल 6 लाख 87 हजार 477 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं,
इनके लिए प्रदेशभर में 1566 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने
बताया कि दसवीं कक्षा के 389807 एवं बारहवीं कक्षा के 297670 परीक्षार्थी
प्रविष्ट हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं के
संचालन के लिए 15660 सुपरवाइजर तथा 1566 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं
तथा 241 प्रभावी उड़नदस्ते गठित किए गए हैं।रोहतक के जाट हीरोज कॉलेज में
बच्चे की तलाशी लेते फ्लाईंग टीम के अधिकारी।
दोपहर 1 बजकर 14 मिनट पर वाट्सएप पर पहुंच गया था प्रश्न पत्र: सूत्र बताते
हैं कि शिक्षा बोर्ड प्रशासन द्वारा बनाए गए मोबाइल वाट्सएप पर दोपहर 1
बजकर 14 मिनट पर लीक हुआ प्रश्न पत्र पहुंच गया था। जबकि बारहवीं कक्षा की
परीक्षाएं 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होनी थी। 1पहले प्रश्न पत्र की जांच करना
जरूरी था : महेंद्रपाल 1शिक्षा बोर्ड के संयुक्त सचिव महेंद्रपाल ने कहा
कि परीक्षा रोकने से पहले प्रश्न पत्र की जांच करना जरूरी था। जैसे ही करीब
सवा एक बजे प्रश्न पत्र मिला तो उसकी जांच शुरू कर दी गई थी। समय रहते
परीक्षा केंद्रों पर सूचना भी देनी शुरू कर दी गई थी, लेकिन समय कम रहने के
कारण काफी परीक्षा केंद्रों में उतरपुस्तिकाएं बंट चुकी थी।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education
News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.