Tuesday, March 31, 2015

पीजीटी भर्ती: संदिग्ध अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने वाले आठ निजी स्कूलों को नोटिस

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 


हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने 2012 में विज्ञापित पीजीटी भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर आवेदन करने वाले 110 संदेहास्पद आवेदकों को अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने वाले आठ निजी विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 6 अप्रैल को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया है। गौरतलब है कि उक्त पीजीटी भर्ती में जिन अभ्यर्थियों ने HTET (पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण नहीं
की थी, उन्हें इस शर्त पर आवेदन में छूट दी गयी थी कि उनके पास कम से कम चार वर्ष का अध्यापन अनुभव हो और वे दिनांक 1 अप्रैल 2015 तक पात्रता परीक्षा पास कर लेंगे। ऐसे में अनेक अभ्यर्थियों ने अनुभव प्रमाण पत्र बनवा कर उसके आधार पर आवेदन कर दिया और चयन होने के पश्चात जब प्रमाण पत्रों की जांच की गई तो निदेशालय ने इनमें से अनेक को संदेहास्पद पाया। बहुत से स्कूलों ने एक ही समयावधि में एक ही विषय के 4-4 प्राध्यापकों का अनुभव प्रमाण पत्र जारी कर दिया। अब निदेशालय ने शक के दायरे में आए इन विद्यालयों को नोटिस जारी कर तलब किया है। स्कूलों की सूची इस प्रकार है:

  1. बी इस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिव कॉलोनी, करनाल (पंजाबी के छह अनुभव प्रमाण पत्र) 
  2. आर्य सीनियर सेकेंडरी शिक्षा सदन, अट्टा (पानीपत) (फिजिक्स के तीन, संस्कृत के पांच प्रमाण पत्र) 
  3. एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जयसिंहपूरा (करनाल) (जियोग्राफी-3, गणित-3, पंजाबी-4, संस्कृत-5) 
  4. BRAM जनता सी. से. स्कूल, अम्बाला सिटी (गणित-2, पंजाबी-3) 
  5. गुरु हरिकिशन सी. से. स्कूल, रायतखाना, करनाल (पंजाबी-4, संस्कृत-3) 
  6. नेशनल सी. से. स्कूल, बाबैन, कुरुक्षेत्र (पंजाबी-2) 
  7. आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निसिंग करनाल (फिजिक्स-4, पंजाबी-3, संस्कृत-4 ) 
  8. SVM सीनियर सेकेंडरी स्कूल, Rahara करनाल (पंजाबी-4, संस्कृत-5)
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: अमर उजाला समाचार

For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.