Tuesday, March 31, 2015

डीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 15 अप्रैल से

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित डीएड प्रथम सेमेस्टर (पूर्ण विषय) परीक्षा 15 अप्रैल से आरंभ होगी। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सभी पात्र परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक तथा प्रायोगिक / आंतरिक / बाह्नय मूल्यांकन सम्बंधी प्रि-प्रिंटिंड अंक सूचियां सभी संबंधित संस्थाओं को दस्ती वितरण के लिए शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में एक अप्रैल को भेजे जा रहे हैं। प्रायोगिक परीक्षाएं छह अप्रैल से 10 अप्रैल तक होनी है और
प्रेक्टिकल प्रोग्राम भी इसके साथ भेजे जा रहे हैं। सभी संस्थाओं के मुखिया या उन द्वारा प्राधिकृत कर्मचारी / अधिकारी अपनी संस्था से सम्बन्धित दस्तावेज एक अप्रैल को प्रात: 10 बजे से सांय पांच बजे तक अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से हर अवस्था में प्राप्त करना सुनिश्चित करें। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सभी संस्थाएं प्रायोगिक / आंतरिक मूल्यांकन सम्बंधी भरी हुई अंक सूचियों के लिफाफे 21 अप्रैल कोहर अवस्था में अपने सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवा दें अन्यथा निर्धारित तिथि के बाद देरी के लिए पांच हजार रुपये जुर्माना राशि सहित प्रायोगिक / आंतरिक मूल्यांकन की अंक सूचियों के ये लिफाफे बोर्ड मुख्यालय, भिवानी पर ही जमा करवाने होंगे। 
साभार: अमर उजाला समाचार