Wednesday, March 18, 2015

सपना सच: 2017 में आ आ रही है फ्लाइंग कार

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
अब ट्रैफिक का झंझट नहीं होगा, क्योंकि जल्द ही बाजार में ऐसी कार उतरने वाली है जो सड़कों पर ही नहीं, आसमान में भी चलेगी। आसमान में उड़ती कार का सपना 2017 में पूरा हो जाएगा। दो सीट वाली यह कार साल 2017 में बिक्री के लिए बाजार में उतार दी जाएगी। इसे स्लोवाकियाई कंपनी ऐरोमोबिल ने बनाया है। हालांकि, कार की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। इस कार में एक 'अल्ट्रालाइट' और स्पोर्ट्स कार, दोनों की खूबियां एक साथ हैं।' फर्म ने कार के उड़ने का वीडियो भी जारी किया है। 
एक बार पेट्रोल भरने पर चलेगी 430 मील: यूजर्स अगले दो सालों में फ्लाईंग कार 'ऐरोमोबिल' खरीद सकेंगे। कार सिर्फ एक टैंक पेट्रोल में 430 मील का सफर तय कर सकेगी। सड़क पर यह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि आसामान में इसकी रफ्तार बढ़कर 200 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगा। हवा में उड़ते समय इसके दो विंग्स फैले रहेंगे। इसे सड़क पर फोल्ड कर सकेंगे। 
उड़ाने और उतराने के लिए चाहिए घास वाली जमीन: कंपनी ने बताया कि इसे उतारने के लिए 150 फीट घास वाली जमीन चाहिए और उड़ान भरने के लिए 750 फीट खाली रोड़। कंपनी के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी जुराज वैकूललिक ने बताया कि उम्मीद के मुताबिक वर्ष 2017 में हम इस कार को लॉन्च कर देंगे। यह वैश्किव स्तर पर निजी यातायात के स्वरूप को बदल देगा। खासकर यूरोपीय देशों में इसकी आवश्यकता ज्यादा महसूस की जाती है। 
क्या है खासियत: 
  • कार का इंजन- रोटैक्स 912 
  • चौड़ाई : 8320 मिमी, लंबाई: 6000 मिमी 
  • फाइबर स्टील की बॉडी पर कार्बन काेटिंग 
  • फ्यूल की खपत: 15 लीटर प्रति घंटा 
  • रेंज- 700 किलोमीटर 
  • मिनिमम स्पीड 60 किमी प्रति घंटा  
  • टेक ऑफ स्पीड 130 किमी प्रति घंटा 
  • 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी यह सड़क पर 
  • 200 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से दौड़ेगी आसामान में 
  • 2017 में लॉन्च होगी पहली उड़ने वाली कार
कहीं भी उतार सकेंगे सवारी: वैकूलिक ने कहा कि इसकी सबसे खात बात यह है कि उड़ाने भरने या उतारने के लिए इसे किसी हवाई अड्डे की जरूरत नहीं होगी। यह किसी के दरवाजे के आगे भी सवारी को उतार सकती है। बाजार में कार के आने के बाद यातायात आसान हो जाएगा और ट्रैफिक से भी निजात मिलेगी। 
ऑटोपायलट से लैस होगी कार: वैकूलिक ने बताया कि इस कार में सुरक्षा के मानकों का पूरा ध्यान रखा गया है। यह कार ऑटोपायलट से लैस है और आपातकालीन स्थिति के लिए इसमें पैराशूट की व्यवस्था की गई है। 
पर्फेक्ट नहीं डिजाइन: समेटने वाली विंग्स की इस कार के तीसरे प्रोटोटाइप को ऑस्ट्रिया में होने वाले पायनियर फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। हालांकि यह डिजाइन अभी पर्फेक्ट नहीं है क्योंकि इसके विंग्स फोल्ड होने के बाद ड्राइवर की बैक सीट पर जाते हैं। जुराज वैकुलिक का कहना है कि हम 1990 से उड़ने वाली कार का कॉन्सेप्ट डिवेलप कर रहे हैं। हमारा पहला मॉडल बहुत ही अजीब दिखता था। उसे बराबर इस्तेमाल करने में दिक्कत सकती थी।
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.