Tuesday, March 31, 2015

चयनित जेबीटी को वेरिफिकेशन के लिए अंतिम अवसर


गर्मियों में एक्सरसाइज करते समय ध्यान रखें ये दस बातें

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
गर्मी के मौसम में वर्कआउट करना अन्य सीज़न की तुलना में जरा मुश्किल हो जाता है, इसलिए कई लोग इसे बंद कर देते हैं। एक तरफ जहां वर्कआउट छोड़ने के अपने नुकसान हैं, वहीं गर्मी में एक्सरसाइज करने पर कभी-कभी आपका शरीर मुसीबत में भी पड़ सकता है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के एक्सपर्ट्स का मानना है कि गर्मियों का मतलब यह कतई नहीं है कि आप एक्सरसाइज बंद कर दें। कई लोग ऐसा करते हैं, क्योंकि

तीन मई से कभी भी कहीं भी बदलें अपनी मोबाइल कम्पनी

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
मोबाइल फोन उपभोक्ता अब शहर बदलने पर भी अपने पुराने नंबर को जारी रख सकते हैं, यहां तक कि मोबाइल सेवा ऑपरेटर बदलने पर भी। दूरसंचार नियामक 3 मई से भारत भर मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) की सुविधा शुरू करने वाला है। हालांकि, अभी पूरी तरह से ये सुविधा लागू होने पर संशय है, लेकिन कुछ सर्किल में ये सुविधा शुरू हो सकती

बैंक द्वारा विभिन्न कटौतियां: कुछ बातें जो आपको शायद पता न हों

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
नए वित्त वर्ष यानी एक अप्रैल से बैंक अपने ग्राहकों पर बोझ बढ़ाने जा रहे हैं। प्राइवेट बैंकों के ग्राहकों को 1 अप्रैल से बैंकिंग सेवाओं के लिए अब अधिक शुल्‍क चुकाना होगा। सेविंग अकाउंट में अनिवार्य न्‍यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर अधिक पेनल्‍टी देनी होगी। इतना ही नहीं, ग्राहकों को नई चेक बुक लेने और खाते में नकद जमा जैसी जरूरी सेवाओं पर भी

पीजीटी भर्ती: संदिग्ध अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने वाले आठ निजी स्कूलों को नोटिस

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 


हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने 2012 में विज्ञापित पीजीटी भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर आवेदन करने वाले 110 संदेहास्पद आवेदकों को अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने वाले आठ निजी विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 6 अप्रैल को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया है। गौरतलब है कि उक्त पीजीटी भर्ती में जिन अभ्यर्थियों ने HTET (पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण नहीं

संसद की कैंटीन से सस्ती थाली: दो रूपए में स्वादिष्ट भोजन

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
संसद की कैंटीन का सस्ता भोजन अकसर सुर्खियों रहता है। इसकी तुलना गरीब की थाली से की जाती है। मंदसौर में एक संस्था ऐसी भी है जो 23 साल से केवल 2 रुपए में भोजन के पैकेट मुहैया करा रही है। यहां संसद के रेस्टोरेंट से भी कम दाम हैं। महंगाई के जमाने में जब चाय का कट 7 रुपए में बाजार में मिलता हो तो 2 रुपए में भोजन सुनने में काफी अटपटा लगता है, लेकिन यह सच है। संस्था अब तक भोजन के 5 लाख 13 हजार से अधिक पैकेट

नया सत्र शुरू: आखिर क्या क्या करें स्कूल मुखिया और अध्यापक


















भास्कर न्यूज़

SC कर्मचारियों की पदोन्नति में आरक्षण पर फिलहाल रोक

हाईकोर्ट की डबल बैंच का फैसला आने तक हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ न देने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा गवर्मेंट जरनल एडमिनीस्ट्रेशन डिपार्टमैंट पंचकूला की ओर से सभी विभागों को इस आशय का पत्र भेजा गया है।  सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति के कर्मचारियों की याचिका पर 1997 से लेकर 2006 तक पदोन्नति में आरक्षण देने का फैसला दिया था, लेकिन 2013 में इस फैसले

सरकारी फीस पर प्राइवेट स्कूलों में दाखिले: आवेदन एक अप्रैल से



हिसार में खुलेगा पहला नेशनल करियर काउन्सलिंग सेंटर




















































भास्कर न्यूज़

दोनों हाथों में लड्डू: गेस्ट टीचर्स के बाद पात्रों को भी आश्वासन


























भास्कर न्यूज़

कैसे होंगे दाखिले: आधार अनिवार्य लेकिन प्रशासन आधार बनवाने में सुस्त

शिक्षा विभाग ने नियम तो लागू कर दिया कि सरकारी स्कूलों में बिना आधार कार्ड दाखिला नहीं किया जाएगा और पहले स्कूलों में मशीनें भेजकर विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। एक अप्रैल से दाखिले शुरू होने हैं लेकिन अभी तक स्कूलों में आधार कार्ड बनाने के लिए मशीनें ही नहीं पहुंची है। जिससे अभिभावकों और विद्यार्थियों की चिंता बढ़ गई है और वह परेशानी में हैं, कि किया जाए तो क्या इधर लघु सचिवालय के ई-दिशा केन्द्र में 6 महीने की वेटिंग चल रही है। दो सप्ताह पहले शिक्षा विभाग ने प्लानिंग तैयार की थी कि स्कूलों में अध्यापकों से सर्वे करवाया जाएगा और उसमें देखा जाएगा कि कौन से स्कूल में विद्यार्थी ज्यादा है जहां पर आधार कार्ड नहीं बने हुए हैं

ग्रेडिंग में 50% अंक नहीं तो स्कूल की मान्यता होगी रद्द

देशभर के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूलों को अब सीबीएसई इस नए सत्र से ग्रेडिंग देगी। बोर्ड ने स्कूल गुणवत्ता मूल्यांकन एवं प्रत्यायन (SQAAS) के नाम से नई योजना शुरू की है। इसको लेकर बोर्ड ने स्कूलों को एक सरकुलर जारी किया है। सरकुलर के अनुसार यदि स्कूलों को ग्रेडिंग में 50 अंक से कम मिले तो सीबीएसई ऐसे स्कूलों की मान्यता रद करेगी। इससे पूर्व बोर्ड की विशेष टीम देशभर के स्कूलों में दस्तक देगी और विद्यार्थियों को दी जाने वाली शिक्षा एवं व्यवस्थाओं को देखेगी। इस आधार पर स्कूलों की एक रिपोर्ट तैयार होगी। बोर्ड की इस पहल से कहीं न कहीं शिक्षा की गुणवत्ता

सुकृति लिखी होंगी अब स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से तीन आइपीएस अधिकारियों को तबादला एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। मितेश जैन को अवकाश से लौटने के बाद पलवल का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पारुल कुश जैन को भी अवकाश से लौटने के बाद कमांडेंट, द्वितीय बटालियन आइआरबी, भोंडसी नियुक्त किया गया है। कुलदीप सिंह एसपी (विजिलेंस) बनाए गए हैं। सरकार ने वित्त विभाग की सचिव सुकृति लिखी को मौलिक शिक्षा

श्रीमदभगवद्गीता अभी नहीं होगी पाठ्यक्रम में शामिल

हरियाणा के भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार स्कूली बच्चों को ‘गीता’ का पाठ पढ़ाना नए सत्र में सिरे नहीं चढ़ पाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल से लेकर शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा तक सभी नए सत्र में ‘गीता’ पढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन हकीकत में इसे शामिल नहीं किया गया है। नई छपी किताबों में यह पाठ्यक्रम का हिस्सा ही नहीं है। इस वजह से छात्रों को ‘गीता’ का पाठ पढ़ने के लिए अब अगले सत्र का इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, छात्रों को नैतिक शिक्षा देने के लिए हरियाणा के भाजपा सरकार ने इस सत्र से स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा तक ‘गीता’ का पाठ पढ़ाने का निर्णय लिया था। सर्वशिक्षा अभियान के तहत छात्रों को पहली से आठवीं तक मिलने

नेट की परीक्षा का आयोजन सीबीएसई ही करवाएगा

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(नेट) परीक्षा का आयोजन जून में भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) की ओर से ही कराया जाएगा। दिसंबर 2014 की नेट परीक्षा कराने के बाद सीबीएसई ने जून में इसके आयोजन से इंकार कर दिया था। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर बोर्ड ने दोबारा यह जिम्मेदारी संभाल ली है। अब जल्द ही जून की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा।

डीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 15 अप्रैल से

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित डीएड प्रथम सेमेस्टर (पूर्ण विषय) परीक्षा 15 अप्रैल से आरंभ होगी। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सभी पात्र परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक तथा प्रायोगिक / आंतरिक / बाह्नय मूल्यांकन सम्बंधी प्रि-प्रिंटिंड अंक सूचियां सभी संबंधित संस्थाओं को दस्ती वितरण के लिए शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में एक अप्रैल को भेजे जा रहे हैं। प्रायोगिक परीक्षाएं छह अप्रैल से 10 अप्रैल तक होनी है और

चार हजार जेबीटी पर केस दर्ज

सीएम सिटी में नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर रविवार को रोष मार्च निकालकर मुख्यमंत्री कैंप हाउस के बाहर धरना प्रदर्शन करने वाले चार हजार जेबीटी पात्र अध्यापकों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज कर लिया। सड़क पर प्रदर्शन करने और रेस्ट हाउस रोड जाम करने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने यह केस दर्ज किया है। इससे पहले प्रदर्शन करने वाले इन अध्यापकों को सीएम ने एक मई से ज्वाइनिंग प्रक्रिया शुरू

Monday, March 30, 2015

नए वित्त वर्ष में ये दस बदलाव करेंगे आपकी जेब ढीली

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है। इस दिन से आपके जीवन से जुड़ी कुछ चीजें ऐसी हैं जो बदल जाएंगी। इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। बजट में हुई घोषणाओं के चलते भी इन चीजों पर असर पड़ेगा। इनमें ज्यादातर सेवाएं ऐसी हैं जिनसे आप पर महंगाई का बोझ पड़ेगा। आइए जानते हैं वित्त वर्ष 2015-16 आपकी

बीजेपी बनी दुनिया की सबसे बड़ी पोलिटिकल पार्टी, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी पिछड़ी

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी 8.80 करोड़ सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है। इससे पहले 8.60 करोड़ सदस्यों के साथ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल माना जाता था। पार्टी ने रविवार को 8.80 करोड़ का आंकड़ा हासिल किया और अमित शाह आखिरी आंकड़े का ऐलान

नए सत्र में इन तीन ट्रेनों में मिलेगा फ्री वाई फाई

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
नए वित्त वर्ष में आपको ट्रेन में सफर के दौरान फ्री WIFI की सुविधा मिलेगी। रेल मंत्रालय ने इस सुविधा को शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। हालांकि, फिलहाल ये सुविधा दिल्ली से चलने वाले तीन ट्रेन में ही मिलेगी। नई दिल्ली-कालका शताब्दी, चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी और नई दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी में ही ये सुविधा

ये थीं बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री: 82 साल बाद भी कायम है 'बोल्ड' दृश्य का रिकॉर्ड

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
भारतीय सिनेमा (बॉलीवुड) की पहली एक्ट्रेस देविका रानी यदि आज होतीं तो पूरी 107 साल की हो गई होतीं। उनका जन्म 30 मार्च 1908 में विशाखापत्तनम में हुआ था। देविका का शुरुआती जीवन यूके में बीता है, जहां उन्होंने बोर्डिंग स्कूल में रहकर पढ़ाई की। बता दें कि जिस तरह देविका को बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस थीं, ठीक वैसे ही उनके पिता कर्नल मन्मथा नाथ चौधरी मद्रास प्रेसिडेंसी के पहले भारतीय सर्जन थे। बता दें कि सिगरेट और शराब के नशे की आदी होने और शॉर्ट टेम्पर होने के कारण देविका को ड्रैगन लेडी के नाम से भी जाना जाता था। जानते हैं उनके

दिसंबर तक आएगी नई शिक्षा नीति: स्मृति ईरानी

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का दावा है कि इस साल के अंत तक नई एजूकेशन पॉलिसी को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में पहली बार एजूकेशन पॉलिसी लाने के लिए इस तरह की नीति अपनाई जा रही है। नई पॉलिसी के लिए सुझाव मांगे गए हैं। यह सुझाव नवंबर तक सरकार के पास आ जाएंगे। दिसंबर तक नई पॉलिसी को लागू कर दिया जाएगा। ईरानी जालंधर में रविवार को केएमवी के सालाना समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि 33 विषयों पर सुझाव मांगे गए हैं। सुझाव पर गौर कर पॉलिसी के हर पहलू को देखते हुए इसे लागू किया जाएगा।

करनाल में कल का रविवार: धरना, विरोध प्रदर्शन, गिरफ्तारियां और आश्वासन

रविवार का दिन प्रदेशभर से करनाल पहुंचे गुरुजी के प्रदर्शनों के नाम रहा। पहले कॉलेज एक्सटेंशन लेक्चररों ने प्रदर्शन किया तो इसके बाद करीब 5 हजार पात्र जीबीटी अध्यापकों ने। इन अध्यापकों के साथ-साथ दिनभर पुलिस की भी कड़ी परीक्षा हुई और पुलिस इनसे जूझती रही। दोपहर करीब सवा एक बजे हरियाणा सरकारी कॉलेज एक्सटेंशन लेक्चरर संघ के सदस्य विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचे। जहां पर वे नहीं मिले। इसके बाद रोड जाम करने

बीएलओ ड्यूटी: आदेशों के बावजूद लिया जा रहा शिक्षकों से गैर-शैक्षणिक काम

स्कूलों में शैक्षणिक कार्यो का बोझ हर साल बढ़ता जा रहा है। विभाग हाईटेक हो रहा है। हर काम ऑनलाइन होने लगा है। शिक्षा स्तर में सुधार के लिए हर रोज नए नए प्रयोग किये जा रहे हैं। निजी स्कूलों से स्पर्धा बढ़ती जा रही है। शैक्षणिक कार्यो के अलावा सामाजिक कार्यक्रम, जैसे स्वच्छता अभियान, जागरूकता रैलियां व खेलकूद आदि भी करवाने पड़ते हैं। जाहिर है कि शिक्षकों को फुरसत नहीं है। ऊपर से बीएलओ की डयूटी।

सावधान: SCERT के बाद अब पाक के हंटर हादी ने की कॉलेज की वेबसाइट हैक

पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्ध मंडी किलियावाली के गुरुनानक कॉलेज की वेबसाइट पाकिस्तान के हैकरों ने हैक कर ली है। वेबसाइट का मुख्य पेज खोलते ही थॉट ऑफ दी डे पर इसे हैक करने की सूचना देते हुए हंटर हादी पाकिस्तानी हैकरों ने इसकी जिम्मेदारी ली है। हैक के बाद दिए अपने संदेश में हैकरों ने लिखा है- एडमिन! यूअर वेबसाइट! हैक्ड बाए हंटर हादी! पाकिस्तानी जिंदाबाद! गे हिंद। कॉलेज की साइट के अवर प्राइड पेज पर भी हैकरों ने अपना मैसेज छोड़ा है। गुरुनानक कॉलेज प्रशासन को अभी तक इसकी भनक नहीं है। डाटा चोरी के बारे में भी कॉलेज को कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में कॉलेज प्राचार्या इंदिरा अरोड़ा ने बताया कि वह साइट को यूज नहीं करती हैं। इस कारण उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। कॉलेज का स्टाफ ही इस साइट को चलाता है। सोमवार को कॉलेज खुलने के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी।
वीआइपी से कॉलेज का संबंध: साइट के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल इसकी प्रबंधक समिति के सदस्य हैं व मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव रिटायर्ड मेजर भूपेंद्र सिंह ढिल्लो इसकी प्रबंधक समिति के अध्यक्ष हैं। बादल गांव के ही गुरराज सिंह ढिल्लो इसके चेयरमैन हैं। इस कॉलेज की स्थापना 1955 में हुई थी।
साभार: जागरण समाचार

फीस के मामले में निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी लगाम

प्रदेश में नियम 134ए लागू होने के बावजूद निजी स्कूल मनमाने ढंग से शिक्षा के नाम पर लूट मचा रहे हैं। इस पर लगाम कसने के लिए स्कूल शिक्षा निदेशालय सख्त हो गया है। शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों पर शिकंजा कसते हुए छठी, नौवीं व 11वीं कक्षा के अलावा अन्य कक्षाओं के छात्र-छात्रओं से दाखिला फीस वसूलने पर स्कूल की मान्यता रद करने के आदेश जारी किए हैं। स्मार्ट कार्ड, एक्टिविटी फीस

इधर भी विरोध: परिणाम की मांग को लेकर पात्रों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

जेबीटी 2012-13 का रिजल्ट जारी न होने पर रोहतक में पात्र अध्यापकों ने रविवार को शहर में अर्धनग्न होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन पत्र सीटीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपते हुए कहा कि अगर जल्द ही जेबीटी का रिजल्ट जारी नहीं किया गया तो वह अपने

134A - गरीब बच्चों को दाखिला तो देना ही पड़ेगा

हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों को नियम 134ए के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आरक्षित सीटों पर दाखिला देना ही होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने दाखिला प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता खुद इसकी समीक्षा करेंगे। दाखिला में आनाकानी करने पर निजी स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। गरीब बच्चों के लिए सरकारी स्कूलों की दर पर प्राइवेट स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शिक्षा विभाग अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू करने जा रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर सभी परिवारों के बच्चों को दाखिला मिल सके, इसलिए प्रक्रिया शुरू होने से पहले समाचार पत्रों में

नवचयनित जेबीटी बच्चों और परिवार सहित जुटे सीएम सिटी में

हरियाणा में अतिथि अध्यापकों के बाद अब पात्र अध्यापकों की गर्जना से सीएम सिटी गूंज उठी। जोरदार प्रदर्शन के बाद वे सीएम कैंप आफिस पर धरने पर बैठ गए। बाद में उन्होंने सेक्टर 32 के मैदान में डेरा डाल दिया। इस बीच, मुख्यमंत्री ने बातचीत के लिए उन्हें चंडीगढ़ बुलाया है। पात्र अध्यापक संघ के बैनर तले महा

Sunday, March 29, 2015

249 गाँवों और शहरों को डुबो कर बनाया गया भारत का ये सबसे विशाल बाँध



नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
इंदौर में खंडवा स्थित इंदिरासागर बांध। देश का सबसे बड़ा जलाशय है। यहां इंसानों के मजबूत इरादों ने बूंद-बूंद पानी को इतनी ताकत दे दी कि यह ऊर्जा और हरित क्रांति का आधार बन गया। 12 अरब 20 करोड़ घनमीटर की जल क्षमता समेटे इस बांध से 2735 मेगावाट बिजली पैदा हो रही है। 70 हजार हेक्टेयर ने हरियाली की चादर ओढ़ ली। अब एक और इतिहास जुड़ने जा रहा है। 1320 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए थर्मल प्लांट का काम शुरू हो गया है। पांच साल

ये है भारत का एकमात्र अजेय किला: मिट्टी से बनी दीवारें, फिर भी तोप बेअसर

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
राजस्थान के भरतपुर स्थित लौहगढ़ के किले को अपने देश का एक मात्र अजेय किला कहा जाता है। मिट्टी से बने इस किले को दुश्मन नहीं जीत पाए। अंग्रेजों ने तेरह बार बड़ी तोपों से इस पर आक्रमण किया था। लौहगढ़ के इस किले का निर्माण 18वीं शताब्दी के आरंभ में जाट शासक महाराजा सूरजमल ने करवाया था। उन्होंने ने ही भरतपुर रियासत बसाई थी। उन्होंने एक ऐसे

स्मार्टफोन की बैटरी की लाइफ बढ़ाने और ब्लास्ट से बचाने के लिए कुछ टिप्स

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
मोबाइल बैटरी फटने से हादसा होने की बात अब आम हो चुकी है। हालांकि, इसके बाद भी मोबाइल इस्तेमाल करने वाले यूजर्स सावधानी से काम नहीं लेते हैं। बात करने के दौरान, चार्जिंग के दौरान सबसे ज्यादा मोबाइल की बैटरी फटती है। कई मौके पर तो जेब में रखे मोबाइल की बैटरी में भी ब्लास्ट हो जाता है। हालांकि, नई बैटरी कम ब्लास्ट होती है, लेकिन बैटरी पुरानी हो जाए या फिर लोकल हो तो उसके ब्लास्ट होने के चांस बढ़ जाते हैं। ऐसे में मोबाइल