Tuesday, March 10, 2015

महिला शिक्षा में भूमिका निभाएं वैज्ञानिक: स्मृति ईरानी

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com 
लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने और ग्रामीण जीवन में बदलाव लाने के लिए महिला वैज्ञानिक मानव संसाधन विकास मंत्रलय के कार्यक्रमों में बड़ी भूमिका निभाएं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां एक कार्यक्रम में यह अपील की। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के कुल कर्मियों में लगभग 20 फीसद महिलाएं हैं। ईरानी ने कहा कि ये महिलाएं उन असंख्य लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत हो सकती हैं जो अपने सपनों को हकीकत में तब्दील करने का अवसर चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘हम लोगों ने वंचित तबके से
आने वाली की लड़कियों को आइआइटी और आइआइएम की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए ‘उड़ान’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। डीआरडीओ की महिला वैज्ञानिक उन लड़कियों के साथ बातचीत कर सकती हैं जो उड़ान भरने की कोशिश कर रही हैं।’ प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में छात्रओं के नामांकन के कम अनुपात मुद्दे के समाधान और उन्हें इनमें शामिल होने योग्य बनाने और भविष्य में उन्हें नेतृत्व करने वाली भूमिका में लाने के लिए उड़ान कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। ईरानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित महिला अन्वेषकों की एक राष्ट्रीय कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रमुख शोध संस्थानों की महिला वैज्ञानिक ‘उन्नत भारत अभियान’ की सफलता और ग्रामीण भारत में महिलाएं जिन कठिनाइयों का सामना करती हैं उन मुद्दों के समाधान में भी योगदान कर सकती हैं। आइआइटी और एनआइटी के नेतृत्व में पिछले साल पूरे देश में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.