Monday, March 30, 2015

दिसंबर तक आएगी नई शिक्षा नीति: स्मृति ईरानी

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का दावा है कि इस साल के अंत तक नई एजूकेशन पॉलिसी को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में पहली बार एजूकेशन पॉलिसी लाने के लिए इस तरह की नीति अपनाई जा रही है। नई पॉलिसी के लिए सुझाव मांगे गए हैं। यह सुझाव नवंबर तक सरकार के पास आ जाएंगे। दिसंबर तक नई पॉलिसी को लागू कर दिया जाएगा। ईरानी जालंधर में रविवार को केएमवी के सालाना समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि 33 विषयों पर सुझाव मांगे गए हैं। सुझाव पर गौर कर पॉलिसी के हर पहलू को देखते हुए इसे लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से 80 निशुल्क कोर्स की शुरुआत की जा रही है। यह कोर्स ऑनलाइन भी किए जा सकेंगे। इसमें एग्रीकल्चर, मैकेनिकल, आईटीआई और आईटी सहित कई ओर कोर्स शामिल किए गए हैं। इन कोर्स को पूरा करने वाले विद्यार्थियों को डिग्रियां भी दी जाएंगी। केएमवी की तारीफ करते हुए ईरानी ने कहा कि इस कॉलेज में विद्यार्थियों को बढ़िया शिक्षा दी जाती है। इस दौरान साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, आईटी के 650 ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटी गई। उन्होंने छात्रा अनुभा की तारीफ की जो दो बच्चे होने के बाद अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थीं। उन्होंने अनुभा को एमए इंगलिश की डिग्री सौंपी। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की तारीफ करते हुए ईरानी ने कहा कि हमें ऐसे विद्यार्थियों को आगे लाने की जरूरत है जो माननीय अब्दुल कलाम के सपनों को पूरा कर सकें।
साभार: अमर उजाला समाचार