Saturday, March 14, 2015

अपना आधार नंबर वोटर आईडी के साथ जोड़ें

भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों को अद्यतन करने के लिए मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य किया गया है। आधार को वोटर आईडी से जोड़ने हेतु नीचे कुछ चरण दिए गए हैं:

  1. सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाने जाएं, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  2. यदि आपको अपने वोटर कार्ड की डिटेल (नाम तथा वोटर क्रमांक) याद हैं तो इसी पेज पर दाईं तरफ "अपना आधार नंबर दर्ज करें (Feed Your Aadhar Number)" पर क्लिक करें। अब जो पॉप-अप खुलेगा उसमें अपना वोटर क्रमांक, आधार क्रमांक, मोबाइल और ईमेल आईडी डालें और SUBMIT कर दें।
  3. यदि आपको वोटर कार्ड डिटेल्स नहीं पता तो NVSP के पेज पर ही आप पहले SEARCH BY DETAILS या SEARCH BY EPIC No. टैब पर जाकर अपनी डिटेल्स खोज लें और फिर चरण 2 वाली प्रक्रिया अपना कर आधार कार्ड से वोटर कार्ड को जोड़ दें।