Saturday, March 14, 2015

आधार कार्ड में त्रुटि ऑनलाइन सुधारें

आधार कार्ड एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे सरकार हर सेवा से जोड़ने का प्रयास कर रही है। यदि आपके आधार कार्ड में कोई त्रुटि है तो आप अपनी पांच डिटेल्स (केवल नाम, लिंग, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर) बदलवा सकते हैं, जिसके लिए आप बड़े आसान तरीके से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे: 
  1. सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आधार अपडेट वेबपेज खोलें। 
  2. अब अपना 12 अंकों का आधार क्रमांक डालें और Text Verification Code डाल कर Send OTP पर क्लिक करें। 
  3. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP (One Time Password) आएगा, इसे भी Enter कर दें।  
  4. अब आप जो डिटेल बदलवाना चाहते हैं उस पर टिक करें (केवल नाम, लिंग, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर ही बदले जाएंगे) और SUBMIT कर दें। 
  5. अब जो डिटेल बदलवानी है उसे Enter करें और Proceed करें।  
  6. अब नाम/ जन्मतिथि/ पता आदि के पक्ष में स्व-हस्ताक्षरित दस्तावेज (मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड, पैन कार्ड आदि) की स्कैन की हुई प्रति अपलोड कर दें। 
  7. अब फाइनल सबमिशन के लिए दी गई कोई एक कम्पनी चयन करें और SUBMIT कर अपना URN (Update Request Number) प्रिंट कर लें जिससे आप अपनी रिक्वेस्ट का स्टेटस जान सकेंगे।