Tuesday, January 12, 2016

पठानकोट हमला: पाकिस्तान ने नकारे भारत द्वारा प्रस्तुत सबूत

पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के सिलसिले में भारत सरकार द्वारा दिए गए साक्ष्यों को पाकिस्तान ने नकार दिया है। यहां के प्रमुख अखबार ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ ने सोमवार को प्रकाशित अपने खबर में कहा कि पाक सरकार ने पठानकोट हमले के सिलसिले में शुरुआती जांच पूरी कर ली है और इसकी रिपोर्ट से भारत को
अवगत करा दिया है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। इसमें अधिकारियों ने भारत की ओर से दिए गए फोन नंबरों से पल्ला झाड़ लिया है। उनका कहना है कि ये नंबर पाकिस्तान में रजिस्टर्ड नहीं हैं।1 उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को दो नंबर सौंपे थे। इनमें एक नंबर 92-1017775253 आतंकियों के हैंडलर का था। एक और नंबर 92-3000597212 पर भी आतंकियों की बात हुई थी। इसके अलावा अन्य साक्ष्यों को मानने से भी पाकिस्तान ने इन्कार कर दिया है। पाक अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि भारत ने जो साक्ष्य दिए हैं, वे अपर्याप्त हैं और कानून के सामने टिक नहीं सकते। हालांकि, खुफिया एजेंसियों ने इस मामले में बहावलपुर से कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। खुफिया अधिकारियों ने बताया कि गुजरांवाला, ङोलम और बहावलपुर में इस सिलसिले में छापेमारी की गई है। कितने लोग पकड़े गए हैं, अभी इस बारे में स्पष्ट सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने बताया, ‘हम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इनमें से कोई हमले से जुड़ा हुआ था? किसी ने अन्य तरीके से हमलावर की मदद तो नहीं की थी?’ बहावलपुर जैश-ए-मुहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर का गृह नगर है। समाचार चैनल ‘एआरवाई न्यूज’ ने बताया कि भारत द्वारा दिए गए सुरागों के आधार पर खुफिया एजेंसियों ने इन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनको पूछताछ के लिए किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। अमेरिका ने भी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर पठानकोट के हमलावरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.