Sunday, April 19, 2015

एक बैंक में दो खाते हैं तो करवा लीजिए बंद

यदि आप एक ही बैंक में अब एक से ज्यादा सेविंग खातों का लाभ उठाना चाहते हैं तो अब आप ऐसा नहीं कर सकेंगे, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआइ ने अपने नियमों में बदलाव किया है। साथ ही देशभर के ऐसे खाता धारकों के सेविंग अकाउंट बंद करने के निर्देश दिए हैं। यह योजना एक मई 2015 से लागू हो जाएगी। पत्र के मिलते ही बैंकों ने इस ओर अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। आरबीआइ ने बैंकों को पत्र भेजकर यह निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रथम चरण में पहले उनके बैंकों की अलग-अलग शाखाओं में दो से अधिक खुले सेविंग बैंक अकाउंटों को चिन्हित करें और ऐसे उपभोक्ता को बैंक अकाउंट बंद करे। पत्र में बैंकों को ऐसे उपभोक्ताओं के अकाउंट 30 दिन में बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इतना ही नहीं आरबीआइ ने बैंकों को आदेश दिए हैं कि वे एक से अधिक पैन कार्ड को भी न स्वीकार करें। दरअसल, अक्सर उपभोक्ता टैक्स से बचने और अन्य कारणों से एक ही बैंक की दूसरी शाखा में भी अपना सेविंग अकाउंट खुलवा लेते हैं। किसी न किसी तरह वे आयकर विभाग की नजरों से बच जाते है। इसलिए आरबीआइ ने यह कदम उठाए है। केवल उपभोक्ता एक बैंक में दो सेविंग अकाउंट नहीं खुलवा सकेंगे। वे एक सेविंग और एक करंट अकाउंट रख सकेंगे। हालांकि सेविंग अकाउंट वाला यह नया नियम ज्वाइंट अकाउंट के ग्राहकों पर लागू नहीं होगा। इससे पूर्व ऐसे खाते बंद करने से पहले बैंक ग्राहक को सूचित करेंगे। यदि ग्राहक स्वयं ही अपने खाते को बंद करवा लेता है तो सहीं है। नहीं तो बैंक स्वयं ही उनके खाते को बंद कर देगा। नए नियम से जहां ऐसे खाते धारकों की परेशानी बढ़ेगी, वहीं वे टैक्स चोरी नहीं कर सकेंगे। आयकर विभाग भी बैंकों द्वारा सही जानकारी मिल सकेगी। 
साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.