Wednesday, May 1, 2019

PM मोदी और शाह द्वारा आचार संहिता उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग से सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

साभार: जागरण समाचार  
एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों पर दिनभर चुनाव आयोग में बैठक चलती रही। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आदर्श आचार संहिता का कथित रूप से उल्लंघन करने के मामले में चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यह नोटिस कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट में अब इस मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को होगी। इस बीच आयोग कोई भी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। 
कांग्रेस नेता की याचिका में आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष शाह ने कथित रूप से राजनीतिक प्रचार में सैन्य बलों के नाम का उपयोग करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है और आयोग इनके खिलाफ आरोपों को नहीं सुन रहा है।
लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पहली शिकायत 5 अप्रैल को की गई। यह शिकायत पहली अप्रैल को वर्धा में दिये गए उनके उस भाषण को लेकर थी जिसमें मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल का वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले को निशाना बनाया था।