Thursday, May 2, 2019

सिरसा की भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के HCS भाई हिसार से हटे

साभार: जागरण समाचार  
सिरसा में भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के आइपीएस पति और एचसीएस भाई की नियुक्ति को लेकर छिड़े विवाद को सुलझाने के लिए प्रदेश सरकार ने पहल कर दी है। मुख्य सचिव ने बुधवार को हिसार में हरियाणा
शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे एचसीएस सुमित कुमार को हटा दिया है। अब वह चंडीगढ़ में ही विकास एवं पंचायत विभाग के संयुक्त निदेशक का काम देखेंगे। हालांकि आइपीएस राजेश दुग्गल पर संशय अभी बरकरार है।
इनेलो, जेजेपी और कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि एचसीएस सुमित कुमार पद का दुरुपयोग कर अपनी बहन के पक्ष में वोट जुटाने में लगे हैं। चूंकि सिरसा लोकसभा क्षेत्र हिसार से लगता है, इसका लाभ उठाते हुए सुमित कुमार लोगों को भाजपा के पक्ष में प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए उन्हें तुरंत अपने पदभार से मुक्त किया जाए। इसके बाद चुनाव आयोग ने सरकार से एचसीएस को हिसार से हटाने को कहा था। मुख्य सचिव ने अब एक्शन लिया है।
वहीं, भाजपा प्रत्याशी के आइपीएस पति राजेश दुग्गल पर अभी डीजीपी के स्तर पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हालांकि निर्वाचन विभाग ने डीजीपी को मामले की जांच कर तुरंत प्रभाव से लेने की हिदायत दी हुई है।