साभार: जागरण समाचार
उत्तर कोरिया ने बीते शनिवार को कम दूरी की नई बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। इस परीक्षण को देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की निगरानी में अंजाम दिया गया था। उत्तर कोरिया के पड़ोसी देशों जापान
और दक्षिण कोरिया ने जहां इस पर चिंता जताई। लेकिन इस मिसाइल परीक्षण को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया।
उन्होंने ट्वीट कर उम्मीद जताई कि किम अमेरिका से किया वादा नहीं तोड़ेगें। उन्होंने आगे लिखा, ‘कुछ नहीं होने जा रहा, आज का दिन भी इंज्वाय करें।’ दक्षिण कोरियाई सेना के मुताबिक शनिवार को उत्तर कोरिया की तरफ से प्रशांत महासागर में 70 से 240 किलोमीटर रेंज की कई मिसाइलें दागी गईं। बिना किसी पूर्व सूचना के किए गए इस मिसाइल परीक्षण पर पड़ोसी मुल्कों की सेना अलर्ट पर आ गईं। खतरे को भांपते हुए जापान ने तो अपनी वायुसेना को जवाब देने तक के लिए कह दिया था। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी प्रतिबंध हटाए जाने को लेकर उत्तर कोरिया दवाब बनाने की कोशिश में है।